Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: प्रचार के दौरान प्रत्याशी की मौत, दो बार रह चुके थे सरपंच...

Korba News:सरपंच पद हेतु चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी की प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ी और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Korba News: प्रचार के दौरान प्रत्याशी की मौत, दो बार रह चुके थे सरपंच...
X
By NPG News

Korba News: कोरबा। कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई। मृत प्रत्याशी दो बार सरपंच रह चुके थे और पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह चौथी बार चुनाव मैदान में उतरे थे। मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है।

हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धतूरा निवासी बुधवार सिंह लंबे समय से गांव की राजनीति में सक्रिय है वर्ष 2005 में उनकी पत्नी गांव की सरपंच थी। वर्ष 2010 में बुधवार सिंह पहली बार सरपंच निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2015 में भी ग्राम पंचायत धतूरा में सरपंच निर्वाचित हुए। फिर से उन्होंने सरपंच के रूप में 5 साल काम किया। वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत धतूरा में सरपंच के रूप में फिर से बुधवार सिंह ने चुनाव लड़ा पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

इसके बाद वर्ष 2025 में फिर से बुधवार सिंह ने सरपंच प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा और चुनाव लड़ रहे थे। घर-घर जाकर उनका प्रचार अभियान जारी था। प्रचार के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथियों ने बुधवार सिंह को जिला अस्पताल कोरबा पहुंचाया।

डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बुधवार सिंह के बीपी हाई होने की बात कही। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बुधवार सिंह की मौत से गांव में दुख का माहौल है। वे अपने पीछे अपनी पत्नी एक बेटा और एक भाई को रोता–बिलखता छोड़ गए।

Next Story