Korba News: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, चार ग्रामीण गिरफ्तार
Korba News: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले चार ग्रामीणों को हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर मामलों के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Korba News: कोरबा। चोरी की जांच के लिए बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम बुडगहन पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया था। किसी तरह पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से भागे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने गांव में जांच और शिनाख्ति के बाद पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास एवं शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर अपराध दर्ज किए गए हैं।
थाना बागों में तैनात आरक्षक अनिल कुमार पोर्ते,अभिषेक पांडे और गजेन्द्र बिंझवार ग्राम बगबुड़ा में प्रार्थी राजेश सोनी द्वारा दिए गए चोरी की सूचना पर जांच के लिए गांव पहुंचे। जांच दल ने संदेह के आधार पर संदिग्ध भंजू यादव को बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान भंजू यादव ने अचानक आक्रोशित हो आरक्षक अनिल कुमार पोर्ते से मारपीट की तथा जातिसूचक गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्के तथा लाठी से हमला कर दिया। अन्य दोनों पुलिसकर्मियों ने जब बीच बचाव किया तो भंजू यादव के परिवार के सदस्यों लक्ष्मण यादव,लाल अहिबरन,विश्राम यादव एवं भजन यादव ने भी पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।।
पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। भागते हुए आरक्षक अनिल पोर्ते जंगल में घुस गया। और वहां बेहोश हो गया। बाकी दोनों पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। भागते हुए जंगल जाकर गायब हुए आरक्षक अनिल पोर्ते पुलिस टीम की तलाश में जंगल में बेहोशी की हालत में मिला। खुद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बांगो थाने में कैंप कर पूरे मामले का सुपरविजन किया।
आरोपियों के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बांगो थाने में अपराध क्रमांक 94/2025 दर्ज करते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही शुरू की। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 191(2),491(3),190,221,296,121(1) 132 एवं 109 के तहत पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट, हत्या की नीयत से हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सार्वजनिक शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोप शामिल है।
आरोपी लक्ष्मण यादव,लाल अहिबरन,विश्राम यादव,भजन यादव जो पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड ने भेजा है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।