Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: मंत्री की फिसली जुबान, महिलाओं को बोले- हेकड़ी में रहोगे तो उठाकर बाहर फेंकवा देंगे, वायरल हुआ वीडियो

Korba News: फ्लोरामैक्स कंपनी की ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने मंत्री राम विचार नेताम और लखन लाल देवांगन का रास्ता रोक घेराव कर दिया। इसे लेकर महिलाओं और मंत्री के बीच बहस हो गई। मंत्री ने गुस्से में आकर महिलाओं को कह दिया कि ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फिंकवा देंगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Korba News: मंत्री की फिसली जुबान, महिलाओं को बोले- हेकड़ी में रहोगे तो उठाकर बाहर फेंकवा देंगे, वायरल हुआ वीडियो
X
By NPG News

Korba News: कोरबा। फ्लोरामैक्स कंपनी की ठगी की शिकार महिलाएं बीते 5 दिनों से आंदोलन कर रही है . महिलाएं तानसेन चौक पर धरने पर बैठ गई। इस दौरान उन्होंने एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम और उद्योग तथा वाणिज्य श्रम मंत्री लखन लाल देवांगनका घेराव कर दिया और सड़क पर बैठकर लोन माफी की मांग करने लगी। मंत्री और महिलाओं के बीच बातचीत अचानक बहस में बदल गई और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने महिलाओं को ज्यादा हेकड़ी दिखाने पर बाहर फेंकवा देने की धमकी दे डाली। धमकी के बाद महिलाएं भी आक्रोशित हो गई और कहने लगी हमारे वोट से आप मंत्री बने हैं हम चाहे तो आप को उखाड़ फेंकेंगे। मंत्री के द्वारा धमकी दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

शहर के बीच रोड स्थित पावर हाउस सिटी सेंटर में फ्लोरामैक्स कंपनी का संचालन होता था। सीतामढ़ी क्षेत्र में रहने वाला अखिलेश सिंह कंपनी का डायरेक्टर था। कंपनी ने जिले भर में अपने एजेंट बना रखे थे जो महिला समूहों को माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से लोन दिलवाने का कार्य करते थे। महिलाओं के नाम से लोन निकलवा कर इसे कंपनी में जमा कर लिया जाता था और महिलाओं को लोन राशि की कुछ रकम प्रदान की जाती थी और उन्हें कंपनी की तरफ से सामान बिक्री के लिए दिया जाता था। समान बिक्री होने पर इसमें मुनाफे की राशि देने और लोन भी खुद फ्लोर मैक्स कंपनी द्वारा चुकाए जाने का स्कीम चलाया गया था। पर महिलाओं को झांसा देते हुए जिले की लगभग 37 हजार महिलाओं से 140 करोड़ रुपए की ठगी कर कंपनी के डायरेक्टर फरार हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टरों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों ने लोन माफी के लिए महिलाओं पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।

महिलाएं साकेत भवन के समीप तानसेन चौक पर लोन माफी की मांग को लेकर 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई है। रविवार 12 जनवरी को आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा शहर के आईटीआई चौक रामपुर स्थित वनवासी आश्रम में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंत्री वापस जाने के लिए निकले तभी फ्लोर मैक्स कंपनी से लोन लेकर ठगी की शिकार 500 से अधिक महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और रास्ता रोककर लोन माफ करने की मांग करने लगी। लगभग 3 घंटे तक दोनों मंत्री घिरे रहे और पीड़ित महिलाओं ने चक्का जाम करते हुए लोन माफी की मांग की। मंत्रियों और कलेक्टर अजीत बसंत के द्वारा महिलाओं को समझाइश दी जा रही थी पर महिलाएं लोन माफी की मांग पर अड़ी थी। जिस पर मंत्री राम विचार नेताम ने लोन माफी नहीं करने की बात कहते हुए कहा कि सरकार फ्लोरमैक्स कंपनी के डायरेक्टरों की जमीन और संपत्ति कुर्क कर रही है। जिसे बेचकर आप लोगों को रकम दी जाएगी और आप लोग लोन पटाना।

महिलाओं की भारी भीड़ लगातार हंगामा करते हुए लोन माफी की मांग कर रही थी। वे कह रही थी कि आप लोग चाहेंगे तो लोन माफ हो जाएगा। उन्हें समझाइश दे रहे मंत्री लखन लाल देवांगन पर महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप खुद फ्लोरामैक्स कंपनी के उद्घाटन में गए थे, जिसके चलते हम लोग झांसे में आ गए और ठगी का शिकार हो गए। यह सुन मंत्री का सब्र जवाब दे गया। मंत्री ने कहा शासन प्रशासन आपका सहयोग कर रहा है। अभी हम नरमी से पेश आ रहे हैं, ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो उठवाकर बाहर फिंकवा देंगे। जिस पर महिलाएं भी बिंफर गईं। महिलाओं ने कहा कि हमारे वोट से ही आप मंत्री बने हैं। हम लोग चाहेंगे तो आपको उखाड़ कर फेंक देंगे। 3 घंटे तक फंसे रहने के बाद किसी तरह दोनों मंत्री वहां से रवाना हुए।

मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि "ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है। इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में कृषि मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है ।पिछली बार भी भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था। लूट-खसोट में भागीदारी भाजपा की पहचान बन गई है।" भूपेश बघेल ने मंत्री लखन लाल देवांगन के एक उद्घाटन में शामिल होने का वीडियो भी डाला है।

दूसरी तरफ मंत्री लखन लाल देवांगन ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि फ्लोरा मैक्स कार्यक्रम के उद्घाटन में वह कभी नहीं गए हैं। जिस वीडियो को फ्लोरा मैक्स कंपनी के उद्घाटन का बता वायरल किया जा रहा है वह पावर हाउस मार्ग पर संचालित उत्कर्ष बैंक के वर्षगांठ का है। मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मैं कभी भी फ्लोरामैक्स कंपनी के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुआ हु। कुछ राजनैतिक लोगों के द्वारा और अन्य लोगों के द्वारा साजिश के तहत उत्कर्ष बैंक के वीडियो को एडिट करके चलाया जा रहा है। पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है और आगे भी कार्यवाही की जा रही है। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है।

उत्कर्ष बैंक के प्रबंधक रुपेश मिश्रा के द्वारा भी ऑफिशियल बयान जारी कर बताया गया है कि 21 सितंबर 2024 को बैंक के वर्षगांठ के अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बैंक प्रबंधक ने दावा किया कि कुछ कतिपय लोगों के द्वारा इस कार्यक्रम की तस्वीर को फ्लोरा मैक्स से जोड़कर सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल कर रहे हैं जो पूरी तरह गलत है। फ्लोर मैक्स से जुड़े प्रमुख लोगों और एजेंटों ने पुलिस की कार्यवाही से और गिरफ्तारी से बचने और महिलाओं में भरोसा बनाए रखने के लिए और यकीन दिलाने के लिए इस तरह से उद्योग मंत्री की फोटो का गलत इस्तेमाल किया है।

कलेक्टर अजीत बसंत ने मामले में 6 सदस्यीय जांच टीम गठित कर 15 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। अपर कलेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम में प्रभारी अधिकारी अल्प बचत, प्रबंधक एसबीआई, जिला कोषालय अधिकारी, शहरी आजीविका मिशन के उपायुक्त, ग्रामीण राज्य का मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी शामिल है। कलेक्टर अजीत बसंत ने इसमें माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा लोन देने के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन, आरबीआई के नियमों का पालन, भूमिका सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए हैं।

Next Story