Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: आग ताप रही थी मां-बेटी...तभी आ गया गजराज, कुचलकर उतारा मौत के घाट

Maa Beti Par Hathi Ne Kiya Hamla: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है। यहां एक हाथी ने आग ताप रही मां-बेटी को कुचल दिया (Maa Beti Par Hathi Ne Kiya Hamla)। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी बाल-बाल बच गई। इधर पुलिस और वन विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Korba News: आग ताप रही थी मां-बेटी...तभी आ गया गजराज, कुचलकर उतारा मौत के घाट
X

Korba News

By Chitrsen Sahu

Maa Beti Par Hathi Ne Kiya Hamla: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है। यहां एक हाथी ने आग ताप रही मां-बेटी को कुचल दिया (Maa Beti Par Hathi Ne Kiya Hamla)। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी बाल-बाल बच गई। इधर पुलिस और वन विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आग ताप रही मां-बेटी पर हथी ने किया हमला

यह पूरा मामला कटघोरा वन मंडल क्षेत्र का है। यहां जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है। हथी ने आग ताप रही मां-बेटी पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी की जान बाल-बाल बच गई है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है। वहीं वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मां की मौत, बाल-बाल बची बेटी

जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम इंद्रकुंवर था, जो कि पसान क्षेत्र के गोलाबाहारा गांव में रहती थी। रविवार को वह अपनी बेची के साथ घर के पास आग ताप रही थी, तभी वहां जंगली हाथी आ पहुंचा, जिसे देखकर मां-बेटी भागने लगी। तभी हाथी ने महिला को पकड़ लिया और उसे कुचलकर मार डाला। वहीं उसकी बेटी भागने में कामयाब रही।

वन विभाग लोगों से की अपील

मां-बेटी की चीख पुकार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला था। वहीं उसकी बेटी ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। वन विभाग की टीम ने भी लोगों से सावधानी बरतने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

Next Story