Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: लिपिक बर्खास्त, दो पटवारियों की दो–दो वेतनवृद्धि रुकी

Korba News: कलेक्टर अजीत बसंत ने सालों से चली आ रही विभागीय जांच का निराकरण किया है। एक सहायक ग्रेड–2 को निलंबित किया गया है और दो पटवारियों की दो–दो वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकते हुए निलंबन से बहाल किया गया है। वही एक लिपिक की एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई है।

Korba News: लिपिक बर्खास्त, दो पटवारियों की दो–दो वेतनवृद्धि रुकी
X

Rojgar Sahayak Barkhast

By Radhakishan Sharma

Korba News: कोरबा। जिला प्रशासन की ओर से कई वर्षों से चल रही छह कमर्चारियों की विभागीय जांच पूर्ण होने पर इसका निराकरण किया गया हैं। पाली विकासखंड के तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड - 02 कमल कुमार यादव 16 जून 2016 से लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित थे। यादव पर आरोप प्रमाणित पाए जाने पर सहायक ग्रेड-02 को बर्खास्त किया गया है। कलेक्टर अजीत बसंत ने यह आदेश जारी किया है।

भैंसमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर में पदस्थ विमल सिंह, पटवारी (निलंबित) द्वारा ऋण पुस्तिका का पन्ना पूरा कर जाने पर नया ऋण पुस्तिका बना कर देने में 10 हजार की मांग करना एवं फौती नामांतरण पट्टा विभाजन एवं रिकार्ड दुरूस्ती करने के लिए 80 हजार की मांग करने के संबंध में निलंबन उपरांत विभागीय जांच संस्थित किया गया था। विभागीय जांच में विमल सिंह पटवारी पर आरोपित आरोप प्रमाणित पाए जाने के कारण 02 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकते हुए निलंबन से बहाल करते हुए विभागीय जांच समाप्त किया गया हैं।

तहसील बरपाली के मोहनलाल कैवर्त, पटवारी (निलंबित) पटवारी हल्का नंबर 09- पुरैना द्वारा तहसील बरपाली में स्थित भूमि का ऑनलाइन भुइया आईडी में दर्ज नामांतरण पंजी पटवारी आईडी से दर्ज किया गया है जिसमें पूर्व से आदेश पारित वाला ऑप्सन का प्रयोग करते हुए ग्राम पुरैना पटवारी हल्का नंबर 09 तहसील बरपाली जिला कोरबा स्थित भूमि ख.नं. 1403 / 3 रकबा 0.045 हे भूमि को शिवदास, शिवादास पिता करमूदास, शिवबाई, अमरिका पिता संतोषी पिता करमूदास जाति पनका के नाम पर दुरूस्त किया जाना प्रमाणित पाया गया। उक्त भूमि का बी-1 अवलोकन करने पर स्वयं डिजिटल हस्ताक्षर कर सत्यापित करने के संबंध निलंबन उपरांत विभागीय जांच संस्थित किया गया था।

विभागीय जांच में मोहनलाल कैवर्त, पटवारी पर आरोपित आरोप प्रमाणित पाए जाने के कारण दो वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकते हुए निलंबन से बहाल करते हुए विभागीय जांच समाप्त किया गया हैं। मनोज कुमार गोभिल, सहायक ग्रेड - 02 तत्कालिन कार्यालय तहसीलदार अजगरबहार वर्तमान कार्यालय तहसीलदार दीपका द्वारा स्थानांतरण उपरांत नवीन तहसील अजगरबहार में उपस्थिति उपरांत अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय जांच शुरू किया गया था। विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित होने के कारण मनोज कुमार गोभिल, सहायक ग्रेड- 02 का 01 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकते हुए विभागीय जांच समाप्त किया गया हैं।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story