Korba News: SP ऑफिस के पास बवाल! पति ने बीच सड़क पत्नी पर बरसाए थप्पड़, पटक पटककर मारा... मामला जान पकड़ लेंगे अपना माथा
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से पति-पत्नी के बीच सरेआम मारपीट का मामला सामने (Korba News) आया है. नगर निगम और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक पति ने पत्नी पिटाई कर दी.

Korba News
Korba News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से पति-पत्नी के बीच सरेआम मारपीट का मामला सामने (Korba News) आया है. नगर निगम और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक पति ने पत्नी पिटाई कर दी. बीच उसने खूबी थप्पड़ बरसाए.
घटना नगर निगम और पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office) के सामने की है. पति पत्नी मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं. जो वर्तमान में कोरबा आकर बालको क्षेत्र में रहते हैं. पति बालको पावर प्लांट में काम करता है. दोनों ने लव मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों कोरबा में रहने लगे.
पति-पत्नी के बीच आयदिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. जानकारी के मुताबिक़, दोनों एक दूसरे पर शक करते रहते थे. दोनों बाइक से बालको से कोरबा आ रहे थे. इसी बीच चलते बाइक पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने बाइक रोका और बीच सड़क युवती की पिटाई शुरू कर दी. युवती पर थप्पड़ों की बारिश कर दी.
इस दौरान कोई भी बचाव करने नहीं आया. लोग बस खड़े होकर तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
