Korba News: कार्तिक पूर्णिमा पर दर्दनाक हादसा, हसदेव नदी में स्नान के दौरान डूबा 10 वर्षीय बच्चा, SDRF की टीम कर रही तलाश
Korba News: कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गया एक बच्चा हसदेव नदी में डूब गया.

Korba News
Korba News: कोरबा: कार्तिक पूर्णिमा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र तिथि मानी जाती है. इस दिन स्नान करने के विशेष महत्व है. इस दिन श्रद्धालु नदी और तालाब में स्नान (Korba River Accident) करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गया एक बच्चा हसदेव नदी में डूब गया.
नदी में डूबा बच्चा
जानकारी के मुताबिक़, घटना सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव नदी में हुई है. बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन दस वर्षीय बच्चा हसदेव नहीं में डूब गया. बच्चा पुरानी बस्ती का रहने वाला है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हसदेव नदी किनारे सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. सभी श्रद्धालु कार्तिक स्नान करने गए थे.
कार्तिक स्नान करने नदी में गया था
बच्चा भी अपने दो साथी के साथ नदी में नहाने गया था. वह नहाने के लिए नहाने उतरा था. इसी बीच वह नदी के गहराई में उतर गया. और वह डूबने लगा. उसे डूबता देख साथ गए उसका दोस्त उसे डूबता देख घबराकर भागकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.
रेस्क्यू अभियान जारी
जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बच्चे को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. नदी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या हो रही है. हालाँकि टीम जुटी हुई है.
