Korba News: ठंड से बचने के लिए कमरे में अलाव जलाकर सो रहे थे बुजुर्ग, तभी कंबल में लगी आग, झुलसकर हुई दर्दनाक मौत
Korba News: कोरबा जिले में दर्दनाक हादसा हो (Korba Winter News) गया. एक बुजुर्ग अलाव तापते समय आग की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

Korba News: कोरबा: नवंबर का महीना शुरू होते ही छत्तीसगढ़ में जोरदार ठंड पड़नी शुरू हो गयी है. इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तरी सर्द हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी है. ऐसे में लोग ठण्ड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. इसी बीच कोरबा जिले में दर्दनाक हादसा हो (Korba Winter News) गया. एक बुजुर्ग अलाव तापते समय आग की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
अलाव की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
घटना जिले के करतला थाना क्षेत्र के बड़मार ग्राम की है. मृतक की पहचान बड़मार के रहने वाले मंशीदास महंत (72 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक मंशीदास महंत की अलाव तापते समय आग की चपेट में आने बुरी तरह चल गए. और फिर दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी.
सोते वक्त कंबल में लगी आग
जानकारी के मुताबिक़, रविवार शाम को मंशीदास महंत अपने परिवार के साथ अलाव में आग सेक रहे थे. आग सेकने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए थे. मंशीदास महंत वही चटाई बिछाकर और कंबल ओढ़कर सो गया. इसी बीच कंबल में आग लग गयी और बुजुर्ग जल गया. वह चीखने चिल्लाने लगा.
इलाज के दौरान मौत
बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य बाहर आये. लेकिन तब तक बुजुर्ग 80 प्रतिशत जल चुके थे. वह पूरी तरह आग से घिरे हुए थे. परिजनों ने चादर की मदद से किसी तरह आग बुझाई. जिसके बाद तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहाँ स्याही लगाने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
वहीँ. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
