Korba News: होटल के कमरे में रुके थे गर्लफ्रेंड–बॉयफ्रेंड, लड़की की मिली लाश, लड़का हुआ फरार...
Korba News: होटल के कमरे में ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड रुके थे। आज गर्लफ्रेंड की लाश कमरे से बरामद हुई वही बॉयफ्रेंड फरार था। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका के आधार पर जांच कर रही है।

Korba News: कोरबा। कोरबा के एक होटल में एक युवती की लाश मिली है। युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल के कमरे में रुकी थी। आज दोपहर युवती की लाश कमरे में मिली वही उसका बॉयफ्रेंड फरार था। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती की शिनाख्त के बाद जांच शुरू की। प्रारंभिक तौर पर मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदेला होटल में कल युवक और युवती पहुंचे थे। वे दोनों होटल के कमरा नंबर 207 में रुके थे। उन्होंने शादी में आने की बात होटल में कही थी। बीती रात दोनों एक ही कमरे में रुके थे। आज दोपहर तक के जब कमरे में हलचल नहीं हुई और दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो कर्मचारियों ने जाकर आवाज दिया पर कोई जवाब नहीं मिलने पर किसी तरह दरवाजा खोलकर कमरा अंदर कर्मचारी गए। तब यहां युवती की लाश मिली वही उसका प्रेमी वहां से गायब था। होटल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी नीतीश ठाकुर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। होटल के रिकॉर्ड की जांच करने पर मृतिका की पहचान जांजगीर चांपा जिले के मरकीडीह निवासी बीस वर्षीय संध्या दास के रूप में हुई। वही उसके बॉयफ्रेंड की पहचान राकेश कुमार मानिकपुरी निवासी जांजगीर के रूप में हुई। दोनों ने शादी में शामिल होने के लिए कोरबा आने की बात कह होटल में कमरा लिया था और बीती रात एक साथ रुके थे।
आज युवती का साथी राकेश कुमार मानिकपुरी फरार था वही युवती संध्या दास का शव कमरे में मिला। युवती के साथ रुके युवक को पुलिस तलाश रही है। प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला पुलिस मान रही है। फिलहाल पुलिस सभी एंगलों से घटना की जांच कर रही है और युवती के परिजनों को सूचना भिजवाई है।
