Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: भागो भूत आया! घर में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी ऐसा कुछ हुआ कि लोग डर कर भाग पड़े

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। पारिवारिक विवाद के बाद युवक घर छोड़कर चले गया था। इसी बीच अज्ञात लाश नदी में मिलने पर उसे युवक की लाश मान पुलिस ने कार्यवाही की और परिजन भी अंतिम संस्कार करने वाले थे। इसी बीच युवक के जिंदा लौट आने से अफरा तफरी मच गई और डर का माहौल उत्पन्न हो गया।

Korba News: भागो भूत आया! घर में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी ऐसा कुछ हुआ कि लोग डर कर भाग पड़े
X
By Radhakishan Sharma

Korba News: कोरबा। जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसने लोगों को दहशत और हैरानी में डाल दिया। एक युवक, जिसे परिजन मृत समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, अचानक जिंदा लौट आया। युवक को देखते ही घर में मौजूद लोग घबरा गए। इससे वहां पर दहशत और सनसनी छा गई। जब लोगों को पता चला जिस लाश वे अपने बेटे और भाई का मान रहे थे वह किसी और की लाश है। उनका बेटा-भाई जिंदा है। इसके बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया है। अब पुलिस अज्ञात लाश की पहचान में जुट गई है।

गेवरा बस्ती में रहने वाला हरिओम वैष्णव(27) पांच सितंबर को अपनी पत्नी को ससुराल, दर्री छोड़ने गया था। वहां से लौटते समय वह अचानक गायब हो गया। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। आखिरकार परिजन ने दर्री थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच सोमवार को डंगनिया नदी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ। पानी में लंबे समय तक रहने से शव पहचान से परे था। हालांकि कद-काठी, रंग-रूप, पहने हुए जींस और हाथ पर बने टैटू के आधार पर परिजनों ने शव को हरिओम का मान लिया। पीएम के बाद शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। रोने-बिलखने की स्थिति में परिजन मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। रिश्तेदार और परिचित अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने लगे। तभी अचानक हरिओम वैष्णव जिंदा घर पहुंच गया। उसे देखते ही लोग भौचक्के रह गए और भय के कारण अफरा-तफरी मच गई। कई लोग डर से भाग खड़े हुए। बाद में जब सबको यकीन हुआ कि यह सचमुच हरिओम ही है, तो परिवारजन ने राहत की सांस ली।

पारिवारिक विवाद के कारण चला गया था बाहर

इधर घटना की जानकारी लगते ही गेवरा पुलिस भी हरिओम के घर पहुंच गई। पूछताछ में हरिओम ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह बिना बताए दूसरे शहर चला गया था। इस दौरान उसने किसी से संपर्क भी नहीं किया, जिससे उसके परिजन परेशान होकर उसे मृत मान बैठे। दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक ने कहा कि नदी से मिले शव को पहले हरिओम का मानकर कार्रवाई की गई थी, लेकिन उसके लौट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि मृतक कोई और व्यक्ति है। पुलिस अब शव की असली पहचान करने और मामले की जांच में जुटी है।

Next Story