Korba News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में एक-साथ जली छह चिताएं, मंजर देख दहल उठा गांव
Korba News: परिजनों से हंसी खुशी विदा लेकर प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ परिजनों,परिचितों और मित्रों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिनको तीर्थयात्रा के लिए विदा कर रहे हैं यह अंतिम विदाई होगी। भीषण सड़े हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे भी भयावह तस्वीर तब सामने आई जब एक ही घर के 6 लोगों की चिंताएं एक-साथ जलीं। मंजर ऐसा कि मौत से भी ज्यादा भयावह, सन्नाटा ऐसा कि सुई गिरे तो आवाज हो जाए। पूरा गांव जलती चिताओं के सामने बेसुध और बेजुबान खड़े रहे।

Korba News: कोरबा। प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा के दौरान भीषण सड़क हादसे के शिकार होकर जिन 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, उन सभी मृतकों के शव का सोमवार को कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र स्थित कलमीडग्गू गांव पहुंचा। शवों के गांव पहुंचने से पहले ग्रामीणों को इसकी सूचना मिल गई थी। लिहाजा पूरा गांव मृतकों के घरों के सामने इकट्ठा हो गया था। भारी भीड़ के बावजूद किसी की जुबान नहीं खुल रही थी। पूरे समय सन्नाटा पसरा रहा। जैसे ही वाहनों से एक-एक कर शव को निकालकर रखा गया ग्रामीण व महिलाएं चित्कार उठीं। गांव में हाहाकार मच गया।
आपस में एक दूसरे को सांत्वना देने व संभलने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी में ग्रामीण परिजनों के साथ जुट गए। श्मशान घाट का माहौल और भी भयावह। इसके पहले इस गांव में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक साथ ही परिवार के छह लोगों की चिंताएं साथ-साथ जली हो। जलती चिताओं को देखकर लोगों का कलेजा फट रहा था। रो-रोकर आंखों के आंसू सूख चुके थे और गला रुंध गया था। आंखे पथरा सी गई थी। यह भयावह दृश्य कलमीडग्गू गांव में देखने को मिली। अंतिम यात्रा में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और नवनिर्वाचित महापौर भी शामिल हुईं।
0 बोलरो में सवार होकर निकले थे तीर्थयात्रा के लिए
कोरबा के कमलीडग्गू गांव से 10 ग्रामीण प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए बोलेरो से निकले थे। सभी रिश्तेदार थे। अनूपपुर में थोड़ी देर विश्राम कर मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज बढ़ने के दौरान सामने से आ रही यात्री बस से प्रयागराज–मिर्जापुर हाईवे में बोलेरो की भिड़ंत हो गई। बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। सामने से आ रही यात्री बस के ड्राइवर ने ब्रेक भी लगाई,इसके बाद भी तेज रफ्तार बोलेरो बस से जा भिड़ी। उज्जैन की बस को अमलावता गांव निवासी रोडमल बंजारा ने किराए पर लिया था। बस में सारंगपुर क्षेत्र के पिपलिया पाल और खजुरिया गांव के लोग सवार होकर कुंभ गए थे और स्नान के बाद वापस आ रहे थे।
0 गैस कटर से काटने के बाद शवों को निकाला बाहर
हादसे के बाद बोलेरो का आगे का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया था। गाड़ी के टायर तक अलग हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद बोलेरो में शव बुरी तरह से खून से लथपथ होकर चिपक गए थे। पुलिस, गैस कटर और एंबुलेंस लेकर पहुंची। गैस कटर से बोलेरो को काट कर शवों को बाहर निकाला गया। बैग से मिले आधार कार्ड से शवों की पहचान की गई। हादसे के बाद यमुनापार एसपी विवेक यादव,कमिश्नर तरुण गाबा और कलेक्टर रवींद्र कुमार मांदड भी मौके पर पहुंचे थे। बोलेरो के ड्राइवर अजय बंजारे का शव रविवार को जांजगीर जिले के खरौद ग्राम में पहुंचा था। उसके परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। एक शव का अंतिम संस्कार प्रगति नगर के नदिया खार में कर दिया गया था। वही लोरमी में आज सुबह दो शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
0 हादसे में इनकी गई जान
शिवा राजपूत, रिटायर्ड बालको कर्मी निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा
सौरभ सोनी,छात्र निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा
गंगा वर्मा, पावर प्लांट वर्कर निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा
पुष्पेंद्र वर्मा निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा
संतोष सोनी निवासी ग्राम कलमीडुग्गु कोरबा
अजय बंजारे,गाड़ी चालक, ग्राम खरौद जिला जांजगीर चांपा
ईश्वरी जायसवाल गांव– कोटापाली, लिम्हा