Korba News: रिटायर्ड ASI के बेटे ने किया सुसाइड: फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, मौके पर मिली शराब की बोतल
Retired ASI Ke Bete Ne Kiya Suicide: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक रिटायर्ड ASI के बेटे ने आत्महत्या (Retired ASI Ke Bete Ne Kiya Suicide) कर ली है। उसकी लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Korba News
Retired ASI Ke Bete Ne Kiya Suicide: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक रिटायर्ड ASI के बेटे ने आत्महत्या (Retired ASI Ke Bete Ne Kiya Suicide) कर ली है। उसकी लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
फंदे से लटकी मिली रिटायर्ड ASI के बेटे की लाश
यह पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रिटायर्ड ASI के बेटे की लाश उसके ही घर पर फांसी के फंदे से लटकी मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस को मौके पर शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली है। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरु कर दी है।
परिवार के साथ रहता था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम फणीभूषण है, जो कि निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था और प्रगति नगर कॉलोनी में स्थित आवास में परिवार के साथ रहता था। इसके अलावा फणीभूषण के पिता कमल सिंह ध्रुव सहायक उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं फणीभूषण का भाई लक्ष्मी नारायण कोरबा पुलिस विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर हैं।
घर में खुद को अकेला पाकर उठाया आत्मघाती कदम
जानकारी के मुताबिक, फणीभूषण की शादी की बात चल रही थी। घरवाले भी फणीभूषण के लिए लड़की देख रहे थे। इस बीच जब 10 नवंबर को घर में कोई नहीं था तब फणीभूषण ने आत्मघाती कदम उठा लिया। काफी समय तक जब घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने शक के आधार पर घर के अंदर देखा तो फणीभूषण फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर उसके शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से शराब और कोल्ड ड्रींक की बोतल मिली है। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, जिसका कारण अज्ञात है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
