Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: सराफा व्यापारी हत्याकांड-ड्राइवर निकला प्रमुख षड़यंत्रकारी, भाई व साथी के साथ मिलकर दुकान लुटने की बनाई थी योजना

Korba News: कोरबा के सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सराफा व्यवसायी के कार ड्राइवर ही प्रमुख षड़यंत्रकारी निकला। अपने भाई और उसके साथी के साथ मिलकर सराफा दुकान में चोरी की योजना बनाई थी। दुकान की चाबी लेने जब घर पहुंचे तब सराफा व्यवसायी से झुमाझटकी हुई। इस दौरान कार ड्राइवर आकाश के भाई सूरज ने गोपाल राय पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इसी हमले में सूरज के दोस्त मोहन की अंगुली में गहरी चोट लगी थी। उसकी यह चोट पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच सकी और तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Korba News: सराफा व्यापारी हत्याकांड-ड्राइवर निकला प्रमुख षड़यंत्रकारी, भाई व साथी के साथ मिलकर दुकान लुटने की बनाई थी योजना
X
By Radhakishan Sharma

Korba News: कोरबा। कोरबा के सराफा व्यवसायी गोपाल राय के अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। लूट के लिए रची गई साजिश में कोई और नहीं सराफा व्यापारी का कार ड्राइवर ही असली षड़यंत्रकारी निकल गया है। अपने भाई व उसके साथी के साथ मिलकर सराफा दुकान से सोने चांदी का जेवर उड़ाने की योजना बनाई थी। आकाश ने अपने भाई सूरज के साथ योजना बनाने के बाद सूरज ने अपने एक साथी काे भी हिस्सेदा बना लिया था।

नचिकेता रॉय सोनी निवासी लालू राम कॉलोनी के घर 5 जनवरी की रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके पिता गोपाल राय सोनी की हत्या कर घर में रखी क्रेटा कार में मृतक गोपाल राय सोनी की अटैची एवं नचिकेता राय सोनी की मां का मोबाइल लेकर भाग गया। नचिकेता ने पुलिस को बताया कि रात्रि लगभग 10 बजे जब वह अपने घर पहुंचा तब देखा कि घर के पोर्च मे खड़ी हुई सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार गायब है। फिर वह घर का दरवाजा जिसमें बाहर से कुण्डी लगी थी, जिसे खोलकर घर अंदर गया तो देखा कि उसके पिता गोपाल रॉय सोनी घायल अवस्था मे लहुलुहान बेहोश फर्श पर पड़े थे तथा शरीर से अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण फर्श पर बहुत सारा खून फैला हुआ था, घर का सामान अस्त-व्यस्त था। उन्हें चिकित्सा हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जाच उपरान्त उनकी मृत्यु होना बताया । प्रार्थी ने यह भी बताया कि जब वह घटना उपरांत गेट खेलकर घर के अंदर गया तब उसकी चार पहिया वाहन हुण्डई क्रेटा पोर्च पर खड़ी न होने पर गाड़ी कहां है पूछने के लिए अपने ड्राईवर आकाश पुरी गोस्वामी को फोन किया था जिस पर ड्राईवर ने फोन पर बताया कि चाबी घर में जहा रखता था वही रखकर घर आ गया हूं।

0 80 पुलिस कर्मियों की बनी 14 टीमें

शहर के बीचो बीच घटित सनसनी खेज एवं नृशंस हत्याकाण्ड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ० संजीव शुक्ला (भापुसे) को घटना से अवगत कराते हुए अपने सतत् पर्यवेक्षण में भा.पु.से./रा.पु.से. संवर्ग के 02-02 तथा अराजपत्रित पुलिस अधिकारी / कर्मचारी वर्ग के 80 से अधिक पुलिस कार्मियों की 14 टीमों को अलग-अलग टॉस्क देकर आरोपियों की पतासाजी में लगाया ।

जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों मे 02 व्यक्तियों के नकाबपोश हालत में देखे जाने की पुष्टि होते ही अलग-अलग टीमों द्वारा शहर के विभिन्न रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज का विश्लेषण एवं अज्ञात नकाबपोशों की पतासाजी के लिए अलग-अलग विवेचना टीमें रवाना कर विभिन्न संदेहियों से पूछताछ एवं सूचना तंत्र को सकिय किया गया।

0 370 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल

तकनीकी विश्लेषण हेतु एक दक्ष टीम द्वारा 370 से अधीक सीसीटीवी कैमरों के एनालिसिस एवं संदेहियों से पूछताछ अलग-अलग टीमों द्वारा किया जा रहा था। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुंआभठ्ठा निवासी मोहन मिंज के हाथ मे चोट लगी है जिसकी कदकाठी/चाल ढाल सीसीटीवी मे देखे गए संदेहियों से मिलती जुलती है। घटना स्थल के निरीक्षण में जिस तरह मौके पर रक्त स्त्राव हुआ था और घटना मे हुण्डई हण् क्रेटा कार में रक्त के धब्बे पाये गए थे उससे संदेही मोहन मिंज पर युक्ति युक्त संदेह हाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई लेकिन वह अपनी घटना स्थल पर उपस्थिति से इंकार करता रहा। मोहन मिंज के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में लगी चोट के बारे मे टाइल्स काटते समय धोखे से कट जाना बताया परन्तु कब कहां टाइल्स का काम कर रहा था नहीं बता सका। लगातार पूछताछ एवं बयानों की तश्दीक के बाद अंततः घटना में अपनी संलिप्तता बताते हुए मामलें का खुलासा कर ही दिया।

0 सूरज के साथ ने खोला राज

मोहन मिंज ने पूछताछ में बताया कि उसके मोहल्ले कुंआ भठ्ठा का रहने वाला सूरजपुरी गोस्वामी जो पहले गोपाल राय सोनी की गाड़ी चलाता था परिचित है। एक दिन बोला कि प्लान करके गोपाल रॉय सोनी के यहां चोरी करते है और अभी गोपाल राय सोनी के यहां उसी का भाई आकाश ड्रायवरी करता है वह भी मदद करेगा अगर सेठ के दुकान की चाबी मिल जाये तो हम लोगों को खूब सारा सोना-चांदी, रूपए पैसे मिल जाएगा। दुकान की चाबी सेठ अपनी अटैची में लेकर चलता है। लगभग 01 महीने पहले सूरज ने अपने भाई आकाश से भी मिलवाया और आकाश बोला कि जब सेठजी अकेले घर में रहेगें और नचिकेता भईया बाहर चले जायेगें तब मैं खबर कर दूंगा। आप लोग डरा धमका कर चाभी ले लेना। एसएस प्लाजा स्थित सेठ जी की दुकान अमृता ज्वेलर्स से चोरी करेगें तो बहुत सारा सोना-चांदी मिल जायेगा।

0 ये है आरोपी

0. आकाश गिरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 24 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभट्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा।

0. मोहन मिंज पिता गोपाल मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी कुआभठ्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा, गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

0 फरार आरोपी

. सूरज गिरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभट्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा।

0 पहले सूरज चलाता था कारोबारी की कार

गोपाल राय सोनी के यहां ड्राअवरी काम करने वाले दोनो भाई सूरज पुरी गोस्वामी एवं आकाश पुरी गोस्वामी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मोहन मिंज के साथ मिलकर गोपाल राय सोनी के घर से अंमृता ज्वेलर्स की चाभी चुराकर उसी की क्रेटा कार मे जाकर जेवरात् नगदी चोरी करने कि योजना बनाई गई थी, परन्तु पहचान हो जाने से गोपाल राय सोनी की धारदार हथियार से सुरज एवं मोहन मिंज ने मिलकर हत्या कर दी।

0 जांच टीम ने यह सब किया

0 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण से आरोपियों की पहचान हुई।

0 पुलिस अधीक्षक के सतत् पर्यवेक्षण में भा.पु.से./रा.पु.से. संवर्ग के 02-02 तथा अराजपत्रित पुलिस अधिकारी / कर्मचारी वर्ग के 80 से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग-अलग 14 टीमें रही सकिय।

0 मृतक का ड्राईवर और उसका भाई ही निकला मास्टरमाइण्ड।

0 दो सगे भाईयों ने शातिर बदमाश के साथ बनाई घटना की योजना।

0 आरोपियों द्वारा ले जायी गई हुण्डई क्रेटा कार एवं लूटा गया मोबाईल जुमला किमती 06 लाख 25 हजार बरामद।

Next Story