Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: बड़े भाई को बचाने के चक्कर में डूबा छोटा भाई: राताखार डैम में पिकनिक मनाने पहुंचे थे दोनों, तलाश में जुटी नगर सेना

Ratakhar Dam Me Hadsa: कोरबा: छत्तीसगढ के कोरबा जिले में स्थित राताखार एनिकेट डैम में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक युवक अपने बड़े भाई को डूबने से बचाने के चक्कर में खुद डूब गया और लापता हो गया। नगर सेना की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Korba News: बड़े भाई को बचाने के चक्कर में डूबा छोटा भाई: राताखार डैम में पिकनिक मनाने पहुंचे थे दोनों, तलाश में जुटी नगर सेना
X

Korba News

By Chitrsen Sahu

Ratakhar Dam Me Hadsa: कोरबा: छत्तीसगढ के कोरबा जिले में स्थित राताखार एनिकेट डैम में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक युवक अपने बड़े भाई को डूबने से बचाने के चक्कर में खुद डूब गया और लापता हो गया। नगर सेना की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।

बड़े भाई को बचाने के चक्कर में डूबा छोटा भाई

यह घटना दर्री थाना क्षेत्र में स्थित राताखार एनिकेट डैम में हुआ। बताया जा रहा है कि दो भाई अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे, तभी नहाने के दौरान बड़ा भाई डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए छोटे भाई ने डैम में छलांग लगा दी। उसने अपने भाई को तो बचा लिया, लेकिन वह खुद पानी में डूब गया और लापता हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर सेना ने लापता युवक की तलाश शुरु कर दी।

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे दोनों भाई

बताया जा रहा है कि दोनों भाई पवन सिंह और श्याम सिंह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान श्याम सिंह डूबने लगा, जिसको बचाने के लिए उसके छोटे भाई पवन ने डैम में छलांग लगा दिया। श्याम को तो बचा लिया गया , लेकिन पवन पानी के तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

हादसे से सदमे में पूरा परिवार

सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण टीम को खोजबीन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर दर्री थाना पुलिस भी मृतक के साथ पिकनिक मनाने आए अन्य युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पवन सिंह घर का छोटा और लाडला बेटा था। वह मजदूरी करके अपने परिवार की आर्थिर मदद भी कर रहा था। वहीं इस हादसे से पवन के परिजन सदमे हैं।

Next Story