Begin typing your search above and press return to search.

Korba Nagar Nigam: मंत्री को नोटिसः कोरबा के बागी सभापति को बधाई देना मंत्री लखनलाल देवांगन को महंगा पड़ा, BJP ने थमाई नोटिस, मांगा जवाब

Korba Nagar Nigam: कोरबा नगर निगम में बगावत कर सभापति का चुनाव जीतने वाले नेता की तरफदारी करना उद्योग और श्रम मंत्री को भारी पड़ गया। बीजेपी अध्यक्ष किरण देव ने उन्हें नोटिस थमा दी है।

Korba Nagar Nigam: मंत्री को नोटिसः कोरबा के बागी सभापति को बधाई देना मंत्री लखनलाल देवांगन को महंगा पड़ा, BJP ने थमाई नोटिस, मांगा जवाब
X
By Sandeep Kumar

Korba Nagar Nigam: रायपुर। कोरबा नगर निगम के सभापति चुनाव में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रत्याशी उतार उसे जीताने का मामला तूल पकड़ लिया है। बीजेपी ने आज सुबह अनुशासन का डंडा चलाते हुए सभापति को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

पता चला है, पार्टी से बगावत कर सभापति का चुनाव जीतने वाले नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी ने रायपुर बुलाकर इस्तीफा देने कहा था। मगर अपुष्ट खबर है, नूतन सिंह ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया। उसके बाद आज सभापति पद की शपथ ग्रहण कर ली।


बीजेपी ने इसे गंभीरत से लेते हुए न केवल सभापति नूतन सिंह को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया बल्कि उनकी पैरोकारी करने वाले उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को नोटिस दे दी गई है।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा ने नोटिस में लिखा है कि कोरबा नगर निगम में सभापति के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपने मीडिया में जो बयान दिया है, वह अनुशासन भंग करने की परिधि में आता है। अतएव, आप 48 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करें।

बता दें, बीजेपी जैसी अनुशासित पार्टी में कोरबा के नेताओं ने जिस तरह पार्टी के अनुशासन को चुनौती दी, उससे बीजेपी के बड़े नेता बेहद नाराज हैं। गुस्सा इस बात का है कि इसी महीने 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के दौरे पर आ रहे हैं।

बिलासपुर संभाग में बीजेपी अपेक्षाकृत काफी कमजोर है। लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में जिस एकमात्र सीट से बीजेपी हो हार का सामना करना पड़ा, उस कोरबा लोकसभा का भी बड़ा हिस्सा बिलासपुर संभाग में आता है। इसी दृष्टि से प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम बिलासपुर में कराया जा रहा है। उसके बाद फिर दूसरे संभागों में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा।

ऐसे में, जब बिलासपुर समेत कई नगर निगमों में बीजेपी से निर्विरोध सभापति चुने गए, कोरबा में बगावत से बीजेपी की प्रतिष्ठा पर आंच आई। रायपुर से विधायक पुरंदर मिश्रा पर्यवेक्षक बनकर कोरबा गए थे, वे भी वहां के नेताओं में एकराय नहीं बना पाए। और बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को मात्र 18 वोट से संतोष करना पड़ा और पार्टी के बागी उम्मीदवार नूतन सिंह ठाकुर 33 वोट पाकर चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

उपर से कोरबा से विधायक और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने सार्वजनिक तौर पर मीडिया से बात करते हुए बागी प्रत्याशी को बधाई दे दिया। मंत्री लखनलाल का वायरल वीडियो नीतीन नबीन और पवन साय के पास पहुंचा। उन्होंने आज सुबह सभापति को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश दिया।

बीजेपी को मंत्री का ये आचरण इसलिए नागवार गुजरा कि उद्योग जैसे विभाग के मंत्री होने के बाद भी कोरबा में अपने ही पार्टी के पार्षदों को एकजुट नहीं कर सके। उपर से बागी को जीतवा डाला।

सभापति के निष्कासन की कार्रवाई से कोरबा की सियासत गरमा गई है। इससे पहले हालांकि, महापौर चुनाव को लेकर भी राजनीति तेज हुई थी। बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सरोज पाण्डेय वहां से विकास अग्रवाल की पत्नी आरती अग्रवाल को महापौर का टिकिट दिलाना चाहती थी। मगर उनकी नहीं चल पाई। लखनलाल देवांगन के करीबी को टिकिट मिली और वे जीते भी।

कोरबा में नूतन सिंह ठाकुर पार्टी के सभापति के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। और उन्हें जीत मिली थी।

बता दें, कोरबा नगर निगम में बीजेपी को बंपर बहुमत मिला है। वहां पार्टी का मेयर निर्वाचित हुआ है। इसके बाद सभापति चुनाव के लिए पार्टी ने हितानंद अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था।

हितानंद अग्रवाल को डिप्टी सीएम अरुण साव का आदमी माना जाता है। इसको लेकर कोरबा के बीजेपी नेता लामबंद हो गए। ऐसा पता चला है, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और विकास महतो ने बीजेपी पार्षद नूतन सिंह ठाकुर को निर्दलीय चुनाव लड़ा दिया और सूत्रों का कहना है कि बागी प्रत्याशी को जीताया भी गया। नूतन को 33 वोट मिले।

नूतन सिंह की जीत को उद्योग मंत्री लखनलाल ने बीजेपी की जीत बताते हुए उन्हें बधाई दी थी। लखनलाल का बयान था...नूतन बीजेपी की टिकिट से पार्षद चुनाव लड़े और जीते। उन्हें बीजेपी के पार्षदों ने वोट देकर सभापति बनाया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story