Begin typing your search above and press return to search.

Korba King Cobra Video:13 फीट के किंग कोबरा का रेस्क्यू ऑपरेशन: फन फैलाकर मारा फुफकार, तो थर्रा उठे लोग

King Cobra Viral Video: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया , जब ग्रामीणों ने 13 फीट के लंबे किंग कोबरा को देखा। स्नेक कैचर ने जब उसका रेस्क्यू किया तो लोगों ने राहत की सांस ली। किंग कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है।

Korba King Cobra Video:13 फीट के किंग कोबरा का रेस्क्यू ऑपरेशन: फन फैलाकर मारा फुफकार, तो थर्रा उठे लोग
X
By Chitrsen Sahu

King Cobra Viral Video: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया , जब ग्रामीणों ने 13 फीट के लंबे किंग कोबरा को देखा। स्नेक कैचर ने जब उसका रेस्क्यू किया तो लोगों ने राहत की सांस ली। किंग कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है।

किंग कोबरा को देखकर लोगों में मचा हड़कंप

दरअसल, जिले के पासरखेत गांव में 13 फीट का यह किंग कोबरा 29 अक्टूबर की शाम 4 बजे के आस पास नजर आया, जिसे देखते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग और नोवा वेलफेयर सोसायटी को दी। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने इसकी जानकारी कोरबा डीएफओं प्रेमलाल यादव को दी।

फन फैलाकर किंग कोबरा ने मार फुफकार

कोरबा डीएफओं प्रेमलाल यादव के निर्देश के बाद स्नेक कैचर ने किंग कोबरा का रेस्क्यू शुरु किया। इस दौरान किंग कोबरा ने अपना रौद्र रुप दिखाते हुए फन फैलाकर जमकर फुफकार मारा। करीब डेढ़ घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्नेक कैचर ने किसी तरह किंग कोबरा को अपने थैले में डाल दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।



Next Story