Begin typing your search above and press return to search.

Korba IPL Satta App Case: 100 करोड़ का लेनदेन, गोवा में अय्याशी करते खिला रहे थे IPL में सट्टा, कोरबा पुलिस ने 7 सटोरिये को ऐसे दबोचा...

Korba IPL Satta App Case: गिरफ्तार सटोरियों से पैनल संचालन हेतु उपयोग किये जाने वाले कुल 135 बैंक खातों की जानकारी हुई है प्राप्त। जिसमें मनी ट्रेल कर विश्लेषण किया जा रहा है।

Korba IPL Satta App Case: 100 करोड़ का लेनदेन, गोवा में अय्याशी करते खिला रहे थे IPL में सट्टा, कोरबा पुलिस ने 7 सटोरिये को ऐसे दबोचा...
X
By Sandeep Kumar

Korba IPL Satta App Case: कोरबा। छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने आईपीएल सटोरिये पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोवा में अय्याशी करते हुए वहां बैठकर आराम से सट्टे का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 100 करोड़ का लेनदेन, नगदी, पासबुक, एटीएम कार्ड सहित सट्टे का पूरा सेटअप बरामद किया है। पकड़े गये सटोरी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा के रहने वाले है।


जानिए मामला

दरअसल, थाना कोतवाली को सूचना मिली थी कि डीडीएम स्कूल के पास सार्वजनिक स्थान पर प्रतीक विधवानी लोगों से ऑनलाइन आईपीएल में सट्टा खिलवा रहा है। पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी प्रतीक विधवानी 36 वर्ष निवासी डीडीएम रोड कोरबा को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन मिला। आरोपी मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन आईपीएल में सट्टा खेलने एवं खिलाने का काम कर रहा था। उसके मोबाइल में कई बैंकों के खाते एवं उसके मोबाइल के व्हाट्सएप में ग्रुप बनाकर कई लोगों से पैसे का लेनदेन करते मिला। आरोपी से इस संबंध में पूछा गया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। साइबर सेल टीम के द्वारा आरोपी प्रतीक विधवानी के व्हाट्सएप एवं उसके बैंक खातों का बारीकी से अध्ययन किया गया जिस पर आरोपी के द्वारा कई अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 17 लाख करोड रुपए का ट्रांजैक्शन मिला। गिरफ्तार सटोरिये से पूछताछ एवं ऑर्गनाईजेशनल इनपुट में पाया गया कि उसके अन्य साथी गोवा में बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है।


गोवा से पकड़ाए आरोपी

मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया और एक टीम बनाकर गोवा रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा गोवा पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी कर सटोरियों को लोकेट किया गया। गोवा के जयराम नगर उनिया सण्डेंस बिल्डिंग के पास एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर C 406 में रहकर सट्टा खिला रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उसी अपार्टमेंट की रेकी कर रहे थे तथा प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे। पूरे लोगों की उपस्थिति होते ही फ्लैट में रेड कार्रवाई की गई। इसी दौरान फ्लैट में 4 व्यक्ति थे, जो लैपटॉप एवं मोबाइल फोन से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

कडाई से पूछताछ पर खुलासा

सटोरियों से कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान महादेव M-100 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया। उनके निशानदेही पर एक अन्य गिरोह जयराम नगर एमवव्हीआर बिल्डिंग के अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर B- 106 से कुल 3 सटोरियों को पकड़ा गया। उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान महादेव M-151 आई.डी. पैनल के माध्यम से सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया। गोवा के जयराम नगर में उनिया सण्डेंस बिल्डिंग के अपार्टमेंट C- 406 फ्लैट से 4 सटोरियों एवं एमवव्हीआर बिल्डिंग के अपार्टमेंट फ्लैट नंबर B 106 से 03 को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 13 नग लैपटॉप, 48 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 25,00,000 रूपये तथा 26 नग विभिन्न बैंकों के पास बुक, 14 नग विभिन्न बैंकों के चेक एवं 40 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।

नगदी सहित कई सामान जब्त

सभी 7 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 13 नग एवं मोबाईल फोन 44 नग जुमला कीमती लगभग 25,00,000 रूपये जब्त किया गया। सटोरियों के 26 नग विभिन्न बैंकों के पास बुक, 14 नग विभिन्न बैंकों के चेक एवं 40 नग ए.टी.एम. कार्ड मिले, जिसकी जांच की जा रही है। अलग-अलग बैंकों के कुल 84 खातों को होल्ड/फिज कराया गया। उन बैंक खातों में लगभग 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है। प्राप्त बैंक खातों को साइबर सेल के माध्यम से डेविट फ्रिज कराया गया जिन बैंक खातों मे लगभग 30 लॉख रूपये होल्ड कराया गया है। कोरबा पुलिस के द्वारा जांच में पाया गया कि कोरबा जिले के कुछ लोगो द्वारा किराये पर बैंक खातें सटोरियों को उपलब्ध कराये जिनमे 04 लोगो को कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कि धारा 08 के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01 प्रतीक विधवानी पिता दयालचंद विधवानी उम्र 36 वर्ष साकिन डीडीएम रोड कोरबा थाना कोतवाली कोरबा

02 मनीष उदाषी पिता स्व. अमरलाल उदाषी उम्र 36 साल निवासी कटोरा तालाब गली नंबर 3 थाना सिविल लाइन रायपुर।

03 सौरभ नरेश मनुज पिता नरेश मनुज उम्र 22 साल निवासी दयाल नगर सिंधी मोहल्ला वर्धा थाना बाजार चौक जिला वर्धा महाराष्ट्र।

04 मधुर सेवल वलेचा पिता सेवल वलेचा उम्र 22 साल निवासी महादेव घाट रोड सत्य विहार कॉलोनी रायपुर।

05 नारायण कुमार निषाद पिता बहरिकराम निषाद उम्र 23 साल निवासी पार्वती नगर गांधीनगर मुर्रा भट्टी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।

06 कुलदीप सिंह पिता शमशेर सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम बहू थाना व पोस्ट भट्टू जिला फतेहबाद

हरियाणा।

07 टिकेंद्र मांडवी पिता श्री हीरामन लाल मांडवी उम्र 25 वर्ष निवासी पाटन ग्राम बाहरडीह थाना उतई जिला दुर्ग, हाल मुकाम ग्राम बोरसी दुर्ग।

08 दिनेश दीलीप वासवानी पिता दिलीप वासवानी उम्र 30 वर्ष पता तुलसी नगर जरी पटका जिला नागपुर महाराष्ट्र

खातेदारों के नाम

01. विजय धारी पिता स्व. सुरेन्द्र धारी उम्र 34 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती धनवार पारा कोरबा

02. आदित्य प्रसाद खैरवार पिता सुखनाथ खैरवार उम्र 19 वर्ष निवासी सलियाभाठा करतला जिला कोरबा।

03. मुन्ना खान पिता मो० सुध्धु उम्र 47 वर्ष निवासी सीतामणी कोरबा। 04. मनीष पाहुजा पिता स्व. राजकुमार पाहुजा उम्र 34 वर्ष निवासी शांतिनगर मुड़ापार कोरबा


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story