Begin typing your search above and press return to search.

Korba Elephant Attack: घर में सो रहे पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, महिला की हुई मौत, पति ने छिपकर बचाई जान

Korba Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. इसी कड़ी में कोरबा जिले से दर्दनाक घटना सामने आयी है. मंगलवार देर रात जंगली हाथी ने सोते समय पति-पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे पत्नी की मौत हो (Korba Elephant Attack News) गयी.

Korba Elephant Attack: घर में सो रहे पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला,  महिला की हुई मौत, पति ने छिपकर बचाई जान
X
By Neha Yadav

Korba Elephant Attack: कोरबा: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. इसी कड़ी में कोरबा जिले से दर्दनाक घटना सामने आयी है. मंगलवार देर रात जंगली हाथी ने सोते समय पति-पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे पत्नी की मौत हो (Korba Elephant Attack News) गयी. जबकि पति ने किसी तरह भागकर जान बचाई.

हाथी के हमले से महिला की मौत

मामला जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत चैतमा वनपरिक्षेत्र के बेरिउमराव गांव के नीमपानी टोला का है. मंगलवार देर रात करीब 3 बजे यह घटना हुई है. देर रात हाथी ने घर के आंगन में सो रहे पति पत्नी पर हमला कर दिया. हाथी के हमले में महिला की मौत हो गयी है.

पति ने छिप कर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान सुंदरी मझावार (60 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीँ पति टिकेश राम मझावार है. मंगलवार रात पति ने वन विभाग के दस्ते के साथ रात 10 बजे तक आसपास के गॉवों में हाथियों से सावधान रहने मुनादी किया। फिर पत्नी के साथ अपने घर के आंगन में सो रहे थे. . इसी बीच रात 3 बजे लोनर हाथी आया. हाथी चिंघाड़ने लगा जिसकी आवाज सुनकर पति खाट के नीचे छिप गया.

दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला

जबकि पत्नी भागने लगी. महिला को भागता देख हाथी उसे दौड़ाने लगा. और दौड़ा - दौड़ाकर मार डाला. हाथी के हमले में पति किसी तरह जान बचाकर भागा और आसपास के ग्रामीणों को लेकर आया. साथ ही वन विभाग की टीम को सूचना दी गयी.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को भगाने का प्रयास किया गया. साथ ही वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा मृतक के परिवार को 25000 की तात्कालिक सहायता राशि दी गई.

इस घटना के बाद से ग्रामीणों डर का माहौल है. लोगों को जान-माल का खतरा बना हुआ है. ग्रामीण घर से निकलने में डर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है रात में और जंगल या खेत में अकेले न जाने की चेतावनी दी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story