Begin typing your search above and press return to search.

Korba Elephant Attack: हाथी का आतंक: झाला में सो रहे पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पत्नी की मौत, वन विभाग ने दिया मुआवजा

Korba Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. इसी कड़ी में कोरबा जिले से दर्दनाक घटना सामने आयी है. मंगलवार देर रात जंगली हाथी ने सोते समय पति-पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे पत्नी की मौत हो (Korba Elephant Attack News) गयी.

Korba Elephant Attack: हाथी का आतंक: झाला में सो रहे पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पत्नी की मौत, वन विभाग ने दिया मुआवजा
X
By Neha Yadav

Korba Elephant Attack: कोरबा: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. इसी कड़ी में कोरबा जिले से दर्दनाक घटना सामने आयी है. मंगलवार देर रात जंगली हाथी ने सोते समय पति-पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे पत्नी की मौत हो (Korba Elephant Attack News) गयी. जबकि पति ने किसी तरह भागकर जान बचाई.

हाथी के हमले से महिला की मौत

मामला जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत चैतमा वनपरिक्षेत्र के बेरिउमराव गांव के नीमपानी टोला का है. मंगलवार देर रात करीब 3 बजे यह घटना हुई है. देर रात हाथी ने झाला में सो रहे पति-पत्नी पर हमला कर दिया. हाथी के हमले में महिला की मौत हो गयी है.

पति ने छिप कर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान सुंदरी मझावार (60 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीँ पति टिकेश राम मझावार है. मंगलवार रात पति वन विभाग के दस्ते के साथ रात 10 बजे तक आसपास के गांव में हाथियों से सावधान रहने मुनादी किया। और लौटकर झाला में सो गया. इसी बीच रात 3 बजे लोनर हाथी आया. पति खाट के नीचे छुप गया.

दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला

जबकि पत्नी भागने लगी. महिला को भागता देख हाथी उसे दौड़ाने लगा. और दौड़ा - दौड़ाकर मार डाला. हाथी के हमले में पति किसी तरह जान बचाकर भागा और आसपास के ग्रामीणों को लेकर आया. साथ ही वन विभाग की टीम को सूचना दी गयी.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को भगाने का प्रयास किया गया. साथ ही वन विभाग की टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा मृतक के परिवार को 25000 की तात्कालिक सहायता राशि दी गई.

इस घटना के बाद से ग्रामीणों डर का माहौल है. लोगों को जान-माल का खतरा बना हुआ है. ग्रामीण घर से निकलने में डर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है रात में और जंगल या खेत में अकेले न जाने की चेतावनी दी है.

वन विभाग ने प्रेस नोट जारी कर विस्तार से घटना का ब्यौरा दिया, वह इस प्रकार है....

वनमण्डल कटघोरा के उपवनमण्डल पाली अंतर्गत दिनांक 13.12.2025 दिन शनिवार को बिलासपुर परिक्षेत्र से होते हुए वन परिक्षेत्र पाली से विचरण करते हुए वन परिक्षेत्र चैतमा के परिसर हाथीबाडी कक्ष क्रमांक पी. 67 ग्राम सोनाईपुर में 01 नग लोनर हाथी आने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना प्राप्त होते ही वन परिक्षेत्र चैतमा एवं पाली के क्षेत्रीय अमलों के द्वारा टीम बनाकर आस-पास के 10 कि.मी. के दायरे के ग्राम सोनाईपुर, हाथीबाडी, पोटापानी, अलगीड़ाड, घुईचुवा, कपोट, ईरफ, पटपरा, सगुना, जलहल, नीमपानी, बारीउमराव, बाईसेमर, सुरका, बुढवाचार, पहाड़गांव के सरपंचो एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर सतत् रूप से कोटवार, हुटर एवं माईक के माध्यम से हाथी से बचाव हेतु लगातार प्रतिदिन मुनादी कराया गया।

दिनांक 16.12.2025 दिन मंगलवार को परिसर हाथीबाडी के कक्ष क्रमांक पी.67 में 01 नग 11.00 लोनर हाथी विचरण करते हुए ग्राम सोनाईपुर के बस्ती किनारे रात्रि 08.00 बजे धान फसल खाते हुए चैतमा व पाली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय अमलों की निगरानी मे देखा गया, फिर हाथी विचरण करते हुए रात्रि बजे ग्राम फारापखना आ गया और धान खरही को खाकर विचरण करते हुए हाथी दिनांक 17.12.2025 को रात्रि 03.00 बजे परिसर बाईसेमर के ग्राम नीमपानी, छपराहीपारा के कक्ष क्रमांक पी. 58 के जंगल के किनारे पहुंच गया वहां जंगल में टिकैतराम मंझवार अपने पत्नि फुलसुन्दरी के साथ झाला बनाकर वहा अपने मवेशीयों के देख रेख के लिए झाला मे सो रहे थें। इसी दौरान मवेशीयों के आवाज से दोनो जग गये तो देखा की एक हाथी सामने खड़ा है टिकैतराम डर के मारे खाट के नीचे चुपचाप घुस गया और अपने पत्नि को बोला की सामने हाथी खडा है तब उसकी पत्नि डर से झाला से निकल कर भागने लगी तभी अचानक हाथी उसे दौड़ा कर सुढ से पकड़कर पटककर कुचल दिया जिससे फुलसुन्दरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही वन अमला तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शव का पंचनामा लेकर घटना स्थल पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली के डॉ. अनिल शराफ के द्वारा पोस्टमार्डम किया गया तत्पश्चात विभागीय योजना अनुसार मृतक के पति टिकैतराम मंझवार को तत्कालिक सहायता राशि 25000/- जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार के हाथो से प्रदाय कराया गया तथा मृतक के पति व परिजनो से मिलकर वन्यप्राणी क्षति मुआवजा की शेष राशि प्रकरण तैयार कर जल्द प्रदाय किये जाने का आश्वासन दिया गया। घटना स्थल पर उपस्थित जनप्रतिनिधि पूर्णीमा शोभा सिंह एवं दिलहरण कश्यप द्वारा पीड़ित परिवार को अपनी ओर से सहायता राशि प्रदाय किया गया।

उक्त घटना स्थल पर कार्यवाही के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा डॉ. पवन कुमार, जनपद पंचायत अध्यक्ष पाली पूर्णीमा शोभा सिंह जगत, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिलहरण कश्यप, सरपंच बारीउमराव जयपाल सिंह, तेन्दुपता जिला यूनियन प्रतिनिधि सरदेशी राम देवांगन तथा वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत एवं उपवनमण्डलाधिकारी पाली हितेश कुमार ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश कुमार कुर्रे तथा वन परिक्षेत्र चैतमा के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story