Korba Crime News: चरित्र शंका में पति बना हैवान! पत्नी के सिर पर हथौड़े से मारा, बेटियों को खिला दी नशे की गोलियां... दिल दहला देगी ये कहानी
Korba Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. नशे में धुत एक पति ने चरित्र शंका में में हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. क्रूर पति ने पत्नी को तो यातनाये दी ही पर बेटियों को भी नहीं (Korba Crime News) छोड़ा.

Korba Crime News
Korba Crime News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. नशे में धुत एक पति ने चरित्र शंका में में हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. क्रूर पति ने पत्नी को तो यातनाये दी ही पर बेटियों को भी नहीं (Korba Crime News) छोड़ा. पति ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किया. जिससे वह लहूलुहान हो गयी. इतना ही नहीं अपनी बेटियों को नशे की गोलियां खिला दी.
क्या है मामला
मामला उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरदा का है. आरोपी की पहचान तरदा के रहने वाले राइमंड प्रकाश जांगड़े के रूप में हुई है. वहीँ, पीड़ित पत्नी का नाम कविता बाई जांगड़े (38) है. घटना शनिवार शाम की है. जहाँ पति राइमंड प्रकाश जांगड़े ने कविता बाई जांगड़े पर हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
पति ने पत्नी पर हथौड़े से किया हमला
जानकारी के मुताबिक़, राइमंड प्रकाश जांग और कविता बाई जांगड़े की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी. दोनो के चार बच्चे थे. राइमंड खेती-किसानी कर अपने पत्नी और चार बच्चों का पालन-पोषण करता था. पति राइमंड प्रकाश जांगड़े को पत्नी की चरित्र पर शक था. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था. इसी को लेकर शनिवार को भी विवाद हुआ. जिसके बाद गुस्से में आके उसने हथौड़े से पत्नी की सिर पर हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गयी. इतना ही नहीं अपनी दोनों बेटियों को नशे की गोलियां खाने को दे दी. बड़ी बेटी ने तंग आकर गोलियां खा ली. गोली खाने से उसकी भी तबियत बिगड़ गयी.
महिला की हालत गंभीर
मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. जहाँ उसका इलाज जारी है.
पहले भी जेल जा चूका है आरोपी
वहीँ, इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है चचेरे भाई की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. चार साल पहले ही वह रिहा हुआ था. वहीँ, अब उसपर पत्नी पर हमला करने का आरोप है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
