Begin typing your search above and press return to search.

Korba Crime News: फ़िल्म 'कल्कि' की तर्ज पर म*र्डर, बेटे की जगह पिता को उतारा मौत के घाट, दीवार पर लिखा-पांच लोगों को मारूंगा...

Korba Crime News: कलयुग का कल्कि अवतार बताकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पांच और हत्या करने की धमकी दी थी।

Korba Crime News: फ़िल्म कल्कि की तर्ज पर म*र्डर, बेटे की जगह पिता को उतारा मौत के घाट, दीवार पर लिखा-पांच लोगों को मारूंगा...
X
By Sandeep Kumar

Korba Crime News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में 'कलयुग का कल्कि' बताकर सनसनीखेज हत्याकांड़ को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बुजुर्ग की हत्या कर दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखकर गांव वालों को डराने और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। मामले में पुलिस जांच करते हुये आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, ये पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। ग्राम पकरिया नवापारा में रामसिंह कंवर उम्र 60 वर्ष की किसी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। हमले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और एफएसएल की टीम बनाकर जांच करवाई। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास तीन अलग-अलग जगह पर मृतक राम सिंह के बेटे जगदीश कंवर का नाम, कलयुग के कल्कि, झूठ बोलना पाप है लिखा मिला था।

इधर जाँच चल ही रही थी कि 2 दिन बाद 26 फरवरी की सुबह घटनास्थल के सामने दीवार पर अगला टारगेट मोनू, कलयुग के कल्कि, शराब बंद, पकरिया में पांच 5 हत्या करने की धमकी लिखी हुई थी।

इस जानकारी के बाद गावं में दहशत फैल गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने खुद पकरिया नवापारा गांव में कैंप किया और पल पल की जानकारी लेते रहे। हत्या वाली जगह पर मृतक के बेटे जगदीश कंवर का नाम लिखा था तो पुलिस ने जगदीश से भी पूछताछ की। इस बीच पुलिस को जगदीश के अवैध संबंध की जानकारी मिली।

अवैध संबंधों के चलते की थी हत्या

मृतक के पुत्र जगदीश कंवर का गांव की ही महिला से अवैध संबंध है। महिला का एक और युवक के साथ भी अवैध संबंध है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदेही विकास यादव को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि महिला के साथ जगदीश का भी अवैध संबंध था। इसी वजह से उसने जगदीश को मारने की योजना बनाई थी। इसके लिए लगभग दो माह पूर्व उसने लोहे का एक धारदार हथियार बनाया। जिस हथियार को लेकर वह घटना के दिन जगदीश को मारने उसके घर गया था। लेकिन जगदीश नहीं मिलने पर उसने मंच पर सोए उसके पिता पर उस धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की थी। दीवार पर जगदीश के लिए चेतावनी लिखी। फिर उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कलयुग के कल्कि जैसी कहानी बनाई।

पुलिस को गुमराह करने रची कल्कि अवतार की साजिश

आरोपी ने गाँव में "कल्कि अवतार" के नाम से दीवारों पर भ्रामक संदेश लिखकर दहशत फैलाने की कोशिश की, ताकि पुलिस गुमराह हो जाए और मामला रहस्यमयी बन सके।

इस मामले में उरगा थाना में अपराध क्रमांक 59/2025, धारा 103 (1) , 109 BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी विकास यादव साकिन ग्राम सिवनी चांपा को विधिवत् रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story