CG Crime News: नशे में धुत युवक की गुंडागर्दी! दो युवकों को आधे-घंटे तक बेल्ट से जानवरों की तरह पीटता रहा, लोग बनाते रहे वीडियो
CG Crime News: एक घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आ रही है. नशे में धुत युवक ने दो युवकों को आधे घंटे तक बेल्ट से (Korba Crime News) पीटा. लोग बस खड़े को होकर देखते रहे.

Korba Crime News: कोरबा: 2 अक्टूबर को जहां धूमधाम से बुराई पर अच्छी का पर्व दशहरा मनाया हुआ. दूसरी तरफ शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया. ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आ रही है. नशे में धुत युवक ने दो युवकों को आधे घंटे तक बेल्ट से (Korba Crime News) पीटा. लोग बस खड़े को होकर देखते रहे.
शराबी ने दो युवको को पीटा
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. घटना 2 अक्टूबर को खरमोरा अटल आवास के पास हुई है. शराब के नशे में धूत युवक ने जमकर उत्पात मचाया. शराबी युवक ने दो युवकों की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की. नशे में युवक इस कदर धुत था कि वह आधे घंटे तक दोनों युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता रहा.
आधे घंटे तक बेल्ट से मारा
दोनों युवक हाथ जोड़कर शराबी से छोड़ देने की भीख मांगते रहे लेकिन उसने नहीं सूना और बेल्ट से मारता रहा. इस दौरान 'भगवा राज जिंदाबाद' के नारे लगाता रहा है. घटना के दौरान अन्य लोग बस उन्हें मार खाता हुआ देखते रहे. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाए लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बताया जा रहा है आरोपी युवक खरमोरा का रहने वाला है. जबकि पीड़ित युवक मुड़ापार के रहने वाले थे. आरोपी युवक ने किस वजह से उन्हें मारा अभी इसका पता नहीं चल सका है. लोगों का कहना है ऐसी मारपीट की घटना आयेदिन होते रहती है.
मामले में होगी कार्रवाई
इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा, वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
