CG News Today: कलेक्टर-पूर्व गृह मंत्री एपिसोड में सरकार ने बिलासपुर कमिश्नर से मांगा तथ्यात्मक रिपोर्ट, GAD ने लिखी चिट्ठी
CG News Today: पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने बिलासपुर कमिश्नर को पत्र लिख 14 बिंदुओं पर तथ्यात्मक प्रतिवेदन देने कहा है।

रायपुर। पूर्व गृह मंत्री व भाजपा नेता ननकी राम कंवर की कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ की गई शिकायत को संज्ञान लेते हुए इस संबंध में बिलासपुर कमिश्नर सुनील जैन से रिपोर्ट मांगी है।
सामान्य प्रशासन विभग ने बिलासपुर संभागायुक्त को पत्र लिखकर शिकायतों की 14 बिंदुओं पर रिपोर्ट देने कहा है।
सामान्य प्रशासन विभाग से बिलासपुर संभागायुक्त को लिखे पत्र में कहा है, ननकी राम कंवर. पूर्व मंत्री और विधायक, रामपुर द्वारा अजीत बसंत कलेक्टर, कोरबा के विरूद्ध 14 बिन्दुओं पर शिकायत की गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने उक्त शिकायत में उल्लेखित बिन्दुओं के संबंध में बिन्दुवार तथ्यात्मक प्रतिवेदन अभिमत सहित इस विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ताकि प्रकरण में आगामी कार्यवाही की जा सकें।
पूर्व गृह मंत्री ने धरने की दी है धमकी
पूर्व गृह मंत्री ने कोरबा कलेक्टर के खिलाफ जांच के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कार्रवाई न करने की स्थिति में 4 अक्टूबर को धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
सरकार की दुविधा
कोरबा कलेक्टर अजित बसंत को लेकर सरकार असमंजस में है। ननकीराम कंवर पूर्व मंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वे मध्यप्रदेश के समय विधायक रहे हैं। उधर कोरबा कलेक्टर अजित बसंत साफ सुथरी छबि के आईएएस अधिकारी हैं। सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी तो अफसर का हौसला गिरेगा और वरिष्ठ नेता की शिकायत पर कार्रवाई नही करेगी तो फिर सरकार पर अपने ही पार्टी के नेता की बात नहीं सुनने का आरोप लगेगा।
