Begin typing your search above and press return to search.

Korba Breaking News: भारी बारिश का कहर! मोटर निकलने के दौरान धंसा कुआं, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Korba Breaking News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. जिले में भारी बारिश के चलते कुआं धंस गया. जिसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी.

Korba Breaking News
X

Korba Breaking News

By Neha Yadav

Korba Breaking News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. जिले में भारी बारिश के चलते कुआं धंस गया. जिसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी.

जानकारी के मुताबिक़, घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत आने वाले बनवार गांव की है. यहाँ कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है ये लोग कुएं में लगाए गए मोटर पंप को निकालने के लिए कुँए में उतरे हुए थे. तभी अचानक कुआं धंस गया. जिसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी.

घटना के बाद से इलाके हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गयी है. बताया जा रहा है यहा एक पुराना कुआं है. कुआं पहले से ही जर्जर स्थिति में था. लेकिन आज भारी बारिश के चलते यह धसकर जमींदोज गया. हालाँकि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.

कुआं जमीदोंज होने के कारण 3 ग्रामीण जिंदा दफन हो गए उन्हें मलबे से निकला गया है. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story