Begin typing your search above and press return to search.

Korba Ajgar News: क्लास में पढ़ाई कर रहे थे बच्चे तभी निकला 8 फीट लंबा अजगर, छात्रों की निकल गई चीखें, देखें वीडियो

Class Me Ajgar: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक स्कूल के अंदर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्लास में बेंच के नीचे से फुंकारने की आवाज आई। आवाज सुनकर जब बच्चों ने बेंच के नीचे देखा तो 8 फिट का एक विशालकाय अजगर कुंडली मारे बैठा था। स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा।

Korba Ajgar News: क्लास में पढ़ाई कर रहे थे बच्चे तभी निकला 8 फीट लंबा अजगर, छात्रों की निकल गई चीखें, देखें वीडियो
X

Korba Ajgar News

By Chitrsen Sahu

Class Me Ajgar: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक स्कूल के अंदर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्लास में बेंच के नीचे से फुंकारने की आवाज आई। आवाज सुनकर जब बच्चों ने बेंच के नीचे देखा तो 8 फिट का एक विशालकाय अजगर कुंडली मारे बैठा था। स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा।

बेंच के नीचे कुंडली मारे बैठा था 8 फिट का विशालकाय अजगर

यह घटना SECL के पास स्थित आत्मानंद पब्लिक स्कूल का है। शनिवार को स्कूल में सुबह 10 बजे जब 9वीं कक्षा में गणित की क्लास चल रही थी, तभी छात्रा के एक बेंच के नीचे से फुंकारने की आवाजे आने लगी। आवाज सुनकर जब बच्चों ने बेंच के नीचे देखा तो 8 फिट का एक विशालकाय अजगर कुंडली मारे बैठा था, जिसके बाद बच्चों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। सभी तुरंत क्लास से भाग खड़े हुए।

स्नेक कैचर ने किया अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू

क्लास में अजगर निकलने की सूचना स्कूल प्रबंधन ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया, जिसके बाद बच्चों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर उमेश यादव सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।



तबेले में निकला 5 फिट का लंबा कोबरा

इससे पहले शुक्रवार को बालको नगर के जामबहार क्षेत्र में स्थित एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 5 फिट का लंबा कोबरा निकल आया। मकान मालिक ने बताया कि उसकी नजर तबेले में रखे बर्तनों पर गई तो, वहां पर 5 फिट का लंबा कोबरा दिखाई दिया। इसके बाद इसकी जानकारी स्नेक कैचर को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्नेक कैचर की टीम ने कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ा।

Next Story