Korba Accident News: श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल
Korba Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन (Labor Minister Lakhanlal Dewangan) का काफिला नेशनल हाईवे-130 पर सड़क हादसे का शिकार हो गया.

Korba Accident News
Korba Accident News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन (Labor Minister Lakhanlal Dewangan) का काफिला नेशनल हाईवे-130 पर सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में मंत्री लखनलाल देवांगन बाल बाल बच गए. जबकि हादसे में एएसआई, प्रधान आरक्षक और चालक घायल हो गए हैं.
श्रम मंत्री के काफिले की गाडी पलटी
हादसा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर धुईचुआ के पास हुआ है. श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का काफिला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनके काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उनके काफिले का स्कॉर्पियो पलट गया.
कोरबा से रायपुर जा था काफिला
जानकारी के मुताबिक़, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का काफिला कोरबा से रायपुर जा रहा था. उनका काफिला धुईचुआ गांव के पास पहुंचा था. तभी काफिले के सामने बाइक सवार तीन युवक आ गए. अचानक बाइक के आते ही उन्हें बचाने के लिए काफिले की स्कॉर्पियो ने तुरंत ब्रेक लगाया. ब्रेक लगाते ही गाड़ी पलट गई. वहीँ, मंत्री देवांगन कली गाड़ी को भी समय रहते रोक लिया गया.
तीन पुलिसकर्मी हुए घायल
इस घटना में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन बाल बाल बहस गए. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस हादसे में एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक और चालक घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची. और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायलों की पहचान एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की और चालक के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है हादसे के बाद तीनो बाइक चालक फरार है. मामला दर्ज कर लिया गया है. फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
