Kondgaon: बच्चे की मौत, बारिश के चलते टॉयलेट की छत गिरी, 10 वर्षीय मासूम की दबकर मौत
Kondgaon: बारिश के चलते घर के जर्जर बाथरूम की छत गिर गई। जिससे 10 वर्षीय बालक की दबकर मौत हो गई...
कोंडागांव। बारिश के चलते घर के बाथरूम के जर्जर छत व दीवार गिर गई। जिसके मलबे में दब कर बाथरूम में ही 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। के
लगातार हो रही बारिश के चलते आज एक दुखद हादसा हो गया। कोंडागांव जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडा ग्राम पंचायत आश्रित पलारी गांव में स्थित एक घर में आज सुबह एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की मलबे में दबकर मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश के चलते टॉयलेट की छत और सेप्टिक टैंक की दीवार गिर गई इस दौरान पांचवी कक्षा का छात्र आकाश मंडावी (10) पिता सूरजु शौच के लिए गया हुआ था। बारिश के बीच अचानक गिरी छत व दीवार के मलबे में छात्र दब गया। घर के अन्य सदस्यों ने देखा तो मलबा हटाकर आकाश को बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए पर डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत आकाश को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आकाश (10) शासकीय प्राथमिक शाला पलारी में पांचवी कक्षा का छात्र था। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। वहीं प्रशासन ने अपील की है की बारिश के मौसम में सावधानी बरतते हुए टूटे-फूटे मकान के ढांचे के पास न जाए।