Begin typing your search above and press return to search.

Kondagon News: नगर पालिका की टीम कर रही थी तालाब को साफ: तभी मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

Bandh Talab Me Mili Lash: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नगर पालिका की टीम को तालाब की सफाई करने के दौरान एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।

Kondagon News: नगर पालिका की टीम कर रही थी तालाब को साफ: तभी मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी
X

Kondagon News:

By Chitrsen Sahu

Bandh Talab Me Mili Lash: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नगर पालिका की टीम को तालाब की सफाई करने के दौरान एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।

जलकुंभी की सफाई करने के दौरान मिला शव

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मंगलवार सुबह जब नगर पालिका की टीम JCB की मदद से नेशनल हाईवे 30 पर स्थित बांध तालाब में जलकुंभी की सफाई कर रही थी, तभी उन्हें जलकुंभी में फंसा हुआ शव दिखाई दिया। इसके बाद इसकी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ शव को तालाब से बाहर निकाला।

जताई गई ये बड़ी आशंका

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि यह शव कमल सिंह ठाकुर की है जो कि कोंडागांव में रहता था। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह फिसलकर तालाब में गिर गया होगा। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

मामले की जांच में जुटी पुसिस

इधर इस मामले में नगर पालिका कर्मचारी का कहना है कि मंगलवार सुबह जब नगर निगम की टीम JCB की मदद से नेशनल हाईवे 30 पर स्थित बांध तालाब में जलकुंभी की सफाई कर रही थी, तभी उन्हें जलकुंभी में फंसा हुआ शव दिखाई दिया। इसके बाद इसकी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नगर निगम कर्मचारियों के साथ शव को तालाब से बाहर निकाला। फिलहाल जांच जारी है।


Next Story