Kondagaon Waterfall Accident: कुएंमारी वॉटरफॉल में दर्दनाक हादसा! सेल्फी लेते समय 40 फीट गहरी खाई में गिरा बच्चा, हुई मौत
Kondagaon Waterfall Accident: छत्तीसगढ़ के फेमस वाटरफॉल में से एक वाटरफॉल कुएंमारी में एक दर्दनाक हो गया. कुएंमारी जलप्रपात में 13 साल के बच्चे की गिरने से मौत हो (Kuyemari waterfall Accident) गयी. फोटो लेते समय बच्चा फिसला और 40 फीट नीचे खाई में गिर गया.

Kondagaon Kuyemari Waterfall Accident: छत्तीसगढ़ के फेमस वाटरफॉल में से एक वाटरफॉल कुएंमारी में एक दर्दनाक हो गया. कुएंमारी जलप्रपात में 13 साल के बच्चे की गिरने से मौत हो (Kuyemari waterfall Accident) गयी. फोटो लेते समय बच्चा फिसला और 40 फीट नीचे खाई में गिर गया.
कुएंमारी जलप्रपात में हादसा
जानकारी के मुताबिक़. घटना कुएंमारी जलप्रपात की है. कुएंमारी जलप्रपात छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जलप्रपात में से एक है. इस जलप्रपात के आस-पास बड़े-बड़े चट्टान और घने जंगल है. यह कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र में स्थित है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. इसी बीच सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया.
सेल्फी के चक्कर में 40 फीट नीचे खाई में गिरा बच्चा
सोमवार को 13 साल के बच्चे की गिरने से मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान बटराली गांव निवासी 13 वर्षीय कार्तिक मंडावी के रूप में हुई है. 13 वर्षीय कार्तिक मंडावी कुएंमारी जलप्रपात घूमने गया था. कार्तिक मंडावी झरने के ऊपरी हिस्से से फोटो खींच रहा था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और 40 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गया.
बच्चे की हुई मौत
बच्चे के खाई में गिरते ही हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया. बच्चे को तत्काल झरने से बाहर निकला गया. बच्चे को केशकाल अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
घटना के बाद से हड़कंप मच गया है. लोगों का कहना है बारिश के मौसम में कुएंमारी जलप्रपात में पानी का बहाव तेज हो जाता है. जिस वजह से हड़ताल होते रहते हैं. उन्होंने सरकार से बरसात के यहां सुरक्षा कर्मियों को तैनात किये जाने की मांग की है. ताकि हादसों को रोका जा सके.
