Kondagaon News: ट्रेलर-हाइवा में जोरदार भिडंत, दो युवकों की मौत, ट्रेलर के अन्दर फंसा युवक...
Kondagaon News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में अलग अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं, तेज रफ़्तार हाइवा और ट्रेलर आपस में भीड़ गए।

Kondagaon News: कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बीते 12 घंटों में दो बड़े हादसे हो गये। पहले हादसे में नेशनल हाइवे 30 पर तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना दहिकोंगा के पास हुई। तेज रफतार हाइवा और ट्रेलर आपस में टकरा गये। इस हादसे में ट्रेलर का चालक गाड़ी में ही फंस गया था, जिसे पुलिस की टीम ने बाहर निकाल कर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पहली घटना बीती रात की है। एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
दूसरी घटना भी कोंडागांव की ही है। तेज रफ़्तार ट्रेलर-हाइवा की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद ट्रेलर में चालक फँस गया था, जिसे पुलिस ने बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
घटना कोंडागांव के दहीकोंगा नेशनल हाइवे 30 की है। आज सुबह 6ः30 बजे तेज रफ़्तार ट्रेलर ने सामने से आ रही हाइवा को टक्कर मार दी। घटना में हाइवा पलट गई। घटना के दौरान पीछे चल रही 108 एंबुलेंस भी ट्रेलर की चपेट आ गई। गनिमत रही कि एंबुलेंस सवार स्टाफ को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी। वहीं, इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टे्र्लर में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। पुलिस ने चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है।
वहीं, पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
