Kondagaon News: कोंडागांव विधायक ने की शासकीय योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Kondagaon News: बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

Kondagaon News: बस्तर: बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में विधायक उसेंडी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास तथा शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
विधायक ने स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आम नागरिकों को उपचार के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंदों ने दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता, आवश्यक स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सकीय सामग्री एवं उपकरणों की व्यवस्था करते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। साथ ही राशन की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली। विधायक ने किशोरी बालिकाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों एवं स्कूली विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
विधायक द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों में न्यौता भोज का आयोजन सुनिश्चित करने तथा विद्यालय भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बस्तर विकास प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए विधायक ने गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कौशल विकास योजनाओं के तहत प्रशिक्षित व्यक्तियों को रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने गुणवत्ता के साथ साथ सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
विधायक ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए विधायक ने माकड़ी विकासखंड के गांवों में शिविर आयोजित कर श्रमिकों के पंजीयन एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से दीदी ई-रिक्शा योजना एवं छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने पर जोर दिया।
बैठक में सड़क एवं भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), आदि कर्मयोगी अभियान, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मनरेगा, मत्स्य पालन सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, जनपद पंचायत माकड़ी अध्यक्ष जुगबती पोयाम, उपाध्यक्ष बैसाखु कोर्राम, जनपद पंचायत कोण्डागांव के उपाध्यक्ष टोमेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य नंदलाल राठौर, रदमा बघेल, भगवती नेताम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
