Begin typing your search above and press return to search.

Kondagaon News: दो नाबालिग छात्राएं लापता...स्कूल जाने निकली थी दोनों, लेकिन नहीं लौटी वापस

Do Chhatra Lapata: कोंडागांव: छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां दो स्कूली छात्राएं अचानक लापता (Do Chhatra Lapata) हो गई है। जिसके कारण गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने भी शिकायत के बाद मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

Kondagaon News: दो नाबालिग छात्राएं लापता...स्कूल जाने निकली थी दोनों, लेकिन नहीं लौटी वापस
X

Kondagaon News

By Chitrsen Sahu

Do Chhatra Lapata: कोंडागांव: छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां दो स्कूली छात्राएं अचानक लापता (Do Chhatra Lapata) हो गई है। जिसके कारण गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने भी शिकायत के बाद मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

ग्रामीणों और परिजनों में हड़कंप

यह पूरा मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र में आने वाले सोनपुर गांव का है। यहां की दो छात्राएं स्कूल जाने के लिए निकली तो थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

स्कूल से वापस नहीं लौटी दोनों छात्राएं

जानकारी के मुताबिक, कक्षा सातवीं की दो छात्राएं शनिवार सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरु की, खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों छात्रा की खोजबीन शुरु कर दी है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

परिजनों की माने तो एक छात्रा स्कूल ड्रेस और दूसरी छात्रा सिविल ड्रेस में शनिवार को स्कूल जाने के लिए निकली थी, जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश शुरु की गई। खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस भी दोनों छात्राओं की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है।

Next Story