Begin typing your search above and press return to search.

Kharora Accident: रोड एक्सीडेंट में 14 मौतें, PM नरेंद्र मोदी ने जताई संवेदना, पीएम रिलीफ फंड से मृतकों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान

Kharora Accident: छत्तीसगढ़ के खरोरा सड़क हादसे में मृतकों के परिवारों से संवदेना जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम राहत कोष से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान कर चुके हैं।

Kharora Accident: रोड एक्सीडेंट में 14 मौतें, PM नरेंद्र मोदी ने जताई संवेदना, पीएम रिलीफ फंड से मृतकों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान
X

modi

By Sandeep Kumar

Kharora Accident: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 20 किलोमीटर दूर खरोरा में तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो जाने से कल देर रात 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण छठी कार्यक्रम में शामिल होकर स्वराज माजदा से वापस लौट रहे थे। रास्तें उनकी गा़ड़ी एक के बाद एक दो ट्र्रकों से टकरा गई। इसमें मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की, वहीं घायलों को 50-50 हजार। अभी कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खरोरा रोड एक्सीडेंट में मृत लोगों को श्रद्धांजति अर्पित की है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खरोरा क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इस दुखद घटना में 13 लोगों की मृत्यु तथा 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री साय ने घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

मृतकों के नाम

1. भूमि साहू पिता सुशील साहू, 6 वर्ष साकिन आनंद गांव बेरला

2. उमंग साहू पिता सुशील साहू, 4 माह साकिन आनंद गांव थाना बेरला बेमेतरा

3. गीता साहू पति हीरा राम साहू ग्राम मोहंदी धरसीवां

4. प्रभा साहू पति रोहित कुमार, साकिन मोहंदी धरसीवां

5. नंदनी साहू पति थानू साहू 60 वर्ष साकिन मोहंदी धरसीवां

6. एकलव्य उर्फ वासु साहू पिता विक्रम साहू, 7 वर्ष साकिन मोहंदी, धरसीवां

7. कुंती साहू पति मोती साहू, 55 वर्ष साकिन चतौट

8. कीर्ति साहू पति दूजे राम साहू साकिन चतौट

9. टिकेश्वरी साहू पति संदीप साहू, साकिन चतौट

10. टिकेश्वरी साहू पति विष्णु साहू, साकिन मनहोरा

11. महिमा साहू पिता केदार नाथ साहू, 18 वर्ष साकिन गोंदवारा थाना खमतराई

12. वर्षा साहू पति सुशील साहू, 27 वर्ष साकिन आनंद गांव थाना बेरला

13. राजबती साहू पति रामाधार साहू 60 वर्ष साकिन नगपुरा थाना मंदिर हसौद


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story