Begin typing your search above and press return to search.

Khairagarh News: मवेशियों की तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार, वाहनों में भरकर ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने ऐसे धार दबोचा

Khairagarh News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. खैरागढ़ पुलिस ने मवेशियों की तस्करी कर रहे 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Khairagarh News: मवेशियों की तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार, वाहनों में भरकर ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने ऐसे धार दबोचा
X
By Neha Yadav

Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai News: खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने मवेशियों की तस्करी कर रहे 4 आरोपी को गिरफ्तार (Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai cattle smuggling) किया है. जिनके पास से कुल सात मवेशी बरामद किया गया है.

मामला जिले के खैरागढ़ थाने का है. जहाँ पुलिस ने अवैध रूप से गौ-वंश की तस्करी कर रहे 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलौदाबाजार के सुहेला निवासी हेमलाल साहू(32 वर्ष), बलौदाबाजार के सिमगा निवासी सुनील वासुदेव (20 वर्ष), बेमेतरा के ओपी मारो/नांदघाट निवासी राधेश्याम साहू (25 वर्ष) और बलौदाबाजार के सिमगा निवासी निल वासुदेव (27 वर्ष) के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक़, 21 दिसम्बर को थाना खैरागढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन क्रमांक CG-22-AG-5952 एवं CG-04-QN-7792 में गौ-वंश को अवैध रूप से भरकर खैरागढ़-लांजी मार्ग होते हुए महाराष्ट्र राज्य ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने ततकाल कार्रवाई करते हुए धरमपुरा पुल, खैरागढ़ के पास नाकाबंदी की.

इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों वाहन को रोका. जिससे वाहन चालक एवं परिचालक वाहन छोड़कर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. जब वाहनों की वाहनों की तलाशी ले गयी तो बोलेरो CG-22-AG-5952 से 4 भैंसा तथा 3 भैंसी मिली. जिसकी कीमत 88000 रूपए है. सभी पशुओं को बिना चारा-पानी के, भूखे-प्यासे एवं क्रूरतापूर्वक रस्सी से बांधकर डाले में भरा गया था. उनके वाहनों को भी जप्त किया गया है जिसकी कीमत 1500000 रुपये है.

पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 4, 6, 10, 11(1)(d), 11(1)(e), 11(1)(f) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192, 3/181, 130(1), 177 के तहत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story