Khairagarh Crime News: खैरागढ़ में पैरा के ढेर में मिला बुजुर्ग का जला हुआ शव... हादसा या हत्या, जांच में जुटी
Khairagarh Crime News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक बुजुर्ग की लाश मिली है. बुजुर्ग की लाश एक खेत में रखे पैरा (भूसा) के ढेर के बीच (Khairagarh Murder News) मिली है.

Khairagarh Crime News: खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक बुजुर्ग की लाश मिली है. बुजुर्ग की लाश एक खेत में रखे पैरा (भूसा) के ढेर के बीच (Khairagarh Murder News) मिली है. बुजुर्ग की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है.
खेत में मिली बुजुर्ग की जली हुई लाश
मामला जिले के मानपुर नाका क्षेत्र का है. सोमवार सुबह खेत में 95 वर्षीय बुजुर्ग की जली हुई लाश मिली. मृतक की पहचान दुर्जनराम वर्मा (95 वर्ष) के रूप में हुई है. वे मानपुर नाका क्षेत्र के रहने वाले थे. मृतक दुर्जनराम वर्मा की लाश खेत में रखे जले पैरा के बीच में मिली है.
खेत में रखे पैरा में पड़ा था शव
जानकारी के मुताबिक़, सोमवार सुबह खेत से धुआं और आग की लपटें उठ रही थी. आग की लपटें उठते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने वहां पैरा हटाया गया तो अंदर जो दिखा वो हैरान कर देने वाला था. अंदर दुर्जनराम वर्मा की लाश थी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. वहां शव के पास से एक छड़ी मिली जो दुर्जनराम वर्मा की थी. जिसके आधार पर मृतक की पहचान दुर्जनराम वर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव भेजा है.
मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ में पता चला है मृतक ज्यादतर समय इसी खेत में रहता था. किस वजह से मौत हुई है. उसका पता नहीं चल सका है. यह कोई घटना थी या कोई साजिश पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा.
