Begin typing your search above and press return to search.

खबरों की चोरी? NPG.NEWS की खबरों को छत्तीसगढ़ के वेबसाइट खुलेआम कर रहे कॉपी, तरकश तक को नहीं बख्श रहे...

खबरों की चोरी आपने नहीं सुनी होगी। मगर छत्तीसगढ़ में आजकल ये भी प्रारंभ हो गया है। छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज की खबरों को छत्तीसगढ़ के कई वेबसाइट कॉपी-पेस्ट कर ले रहे।

खबरों की चोरी? NPG.NEWS की खबरों को छत्तीसगढ़ के वेबसाइट खुलेआम कर रहे कॉपी, तरकश तक को नहीं बख्श रहे...
X
By Gopal Rao

रायपुर। खबरों की कॉपी करने की घटनाएं पहले भी होती थी। मगर जब से सरकार द्वारा विज्ञापन देने के लिए वेबसाइटों का इंपेनलमेंट प्रारंभ हुआ है, तब से व्यू बढ़ाने के लिए खबरों की कॉपी करने में तेजी आ गई है।

इससे सबसे अधिक प्रभावित है प्रदेश का सबसे तेज और विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज। छत्तीसगढ़ के कई वेबसाइट एनपीजी न्यूज में खबरें लगते ही कॉपी कर अपने वेबसाइट में लगा दे रहे हैं। खासकर, ब्यूरोक्रेसी की खबरें, आईएएस, आईपीएस ट्रांसफर न्यूज को सेकेंडों में कॉपी कर ली जाती है। ऐसा लगता है कि कुछ वेबसाइट इसी ताक में बैठे रहते हैं कि एनपीजी में ब्यूरोक्रेसी की खबरें आए और कॉपी करें।

पराकाष्ठा तो यह है कि एनपीजी का सबसे लोकप्रिय तरकश स्तंभ को भी इस वेबसाइट ने कॉपी कर अपने साइट पर लगा दिया। इससे पहले इस वेबसाइट के आफिसिलय एड्रेस पर मेल कर कहा गया था कि 24 घंटे में एनपीजी की खबरें हटाएं वरना गूगल को कंप्लेन के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। लगातार कॉपी पेस्ट जारी है। एनपीजी टीम ने आज फोन नंबर का इंतजाम कर कॉल किया तो पता चला उत्तराखंड के किसी संजय कश्यप का वेबसाइट है। उन्होंने वेबसाइट में रायपुर के गुढ़ियारी पहाड़ी चौक का एड्रेस दे रखा है। वेबसाइट के मालिक से फोन पर शिकायत करने पर जवाब मिला हमारा डेवलपर लगा दिया होगा, मुझे नहीं पता। ऐसे में, समझा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में किस तरह वेबसाइटें चल रही हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story