Begin typing your search above and press return to search.

Kawrdha Gangrape News: 36 घंटे में गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, 200 संदेहियों से पूछताछ के बाद हुआ ये खुलासा

Kawrdha Gangrape News: आदिवासी युवती से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पुलिस ने 36 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने लगभग 200 संदेहियों से पूछताछ की तब आरोपियों की शिनाख्त सुनिश्चित हो सकी।

Kawrdha Gangrape News: 36 घंटे में गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, 200 संदेहियों से पूछताछ के बाद हुआ ये खुलासा
X
By Radhakishan Sharma

Kawrdha Gangrape News: कवर्धा। कवर्धा में 18 वर्षीया आदिवासी युवती से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पुलिस ने मात्र 36 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 200 संदेहियों को उठाया और जांच की। इसके बाद आरोपियों की शिनाख्त की जा सकी। वही इस मामले में पूर्व में यह अफवाह उड़ गई थी कि लड़की के बॉयफ्रेंड ने ही अपने दो साथियों के साथ कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। पर जांच में स्पष्ट हो गया कि आरोपियों का युवती के ब्वॉयफ्रेंड से कोई संबंध नहीं है। वही आरोपी आदतन बदमाश है,जिनके खिलाफ चोरी जैसे अपराध भी दर्ज है। मामला महिला थाना क्षेत्र को का है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार 18 साल की आदिवासी युवती अपने बॉयफ्रेंड के घर रात में रुकी थी। बॉयफ्रेंड से लड़ाई होने पर आधी रात को घर से पैदल निकल गई और सुनसान सड़क पर जाने लगी। इस दौरान तीन आरोपी मोटरसाइकिल में है और लड़की को अकेला देख उसे मोटरसाइकिल में जबरदस्ती अगवा कर सुनसान स्थान पर ले गए और बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। मामले में पहले अफवाह उड़ गई थी कि लड़की के बॉयफ्रेंड ने अपने दो अन्य साथियों के साथ लड़की को कार में ले जाकर कार में ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पर मामले में पीड़िता की तरफ से महिला थाने में अपराध दर्ज करवा उसका बयान लेने पर स्पष्ट हुआ कि वह तीन आरोपियों को नहीं जानती। बॉयफ्रेंड से विवाद होने के बाद वह अकेली घर से निकली थी तभी तीनों अज्ञात आरोपियों ने उसे जबरन बाइक में बैठा कर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

मामला स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने महिला थाना में अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ की। मामले की मॉनिटरिंग स्वयं राजनांदगांव रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य कर रहे थे। एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल और जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण – डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं डीएसपी आशीष शुक्ला – के पर्यवेक्षण में कई विशेष टीम गठित की गईं।

इन टीमों ने अलग-अलग मोर्चों पर कार्यवाही की – अपराधियों की धरपकड़, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन का परीक्षण, तथा मुखबिर तंत्र के जरिए प्राप्त सूचनाओं का मिलान। इसी क्रम में बड़े पैमाने पर छापामार कार्यवाही की गई और पूरे जिले से लगभग 200 संदेहियों को थानों में लाकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ से मिले अहम सुरागों को तकनीकी शाखा की जानकारी और डिजिटल साक्ष्यों से जोड़कर आरोपियों की शिनाख्त सुनिश्चित की गई।

इसके बाद पुलिस टीमों ने सघन घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पीड़िता द्वारा की गई पहचान कार्यवाही में आरोपियों की पुष्टि हुई तथा आरोपियों ने अपराध को स्वीकार भी किया। जांच से यह तथ्य भी उजागर हुआ कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जो चोरी जैसे मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं।



गिरफ्तार आरोपी

1. जितेन्द्र खरे उर्फ जित्तु पिता दिलीप खरे उम्र 22 वर्ष निवासी उर्जा पार्क के पास, वार्ड क्रमांक 09, कवर्धा

2. नसीम अहमद उर्फ छोटू पिता नफीस खान उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 22, एकता चौक, कवर्धा

3. मोहम्मद सरफराज उर्फ सफ्फु पिता मोहम्मद अयूब उम्र 21 वर्ष निवासी डालडापारा, आदर्शनगर, कवर्धा

Next Story