Kawasi Lakhma ED Action: ईडी का बड़ा खुलासा, शराब घोटाले के पैसे से पूर्व मंत्री लकमा ने बनाया कांग्रेस भवन, बेटे के लिए आलीशन बंगला भी
Kawasi Lakhma ED Action:ED ने बड़ा खुलासा किया है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को शराब घोटाले को संरक्षण देने की आड़ में सिंडीकेट ने बतौर कमीशन 72 करोड़ रुपये दिया। इन पैसों से पूर्व मंत्री ने बेटे के लिए आलीशान बंगला बनाया। ईडी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि शराब घोटाले से मिले कमीशन के पैसे से कांग्रेस भवन भी बना है। ईडी ने कहा शराब घोटाले से कमीशन के रूप में प्रतिमाह दो करोड़ मिलता था।

Kawasi Lakhma ED Action: रायपुर। 2000 करोड रुपए से अधिक के आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा को पूछताछ के लिए पहुंचने पर ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने पूर्व मंत्री लखमा को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। मामले की सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने ईडी के वकील की बात पर उस मांग को स्वीकार कर लिया जिसमें पूछताछ के लिए 21 जनवरी तक रिमांड पर लेन की अनुमति मांगी थी। ईडी के अधिवक्ता ने मीडिया को बताया कि दो करोड़ रुपए प्रतिमाह कवासी लखमा को दिए जाते थे।
दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा को 28 दिसंबर और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद तीसरी बार 15 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। मामले में ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान पूर्व मंत्री लखमा जांच अधिकारियों को सहयोग नहीं कर रहे थे। सीधे-सीधे जवाब देने के बजाय अफसरों को भरमाने की काेशिश कर रहे थे।
0 एपी त्रिपाठी ने किया खुलासा,घोटाले में भागीदार रहा है लखमा
शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद अरविंद सिंह ने अपने बयान में लखमा को प्रतिमा 50 लाख रुपए और एपी त्रिपाठी ने लखमा को हर महीने डेढ़ करोड़ देने की जानकारी दी थी। लखमा को यह राशि जयंत देवांगन, कन्हैया लाल कुर्रे और जगन्नाथ साहू के माध्यम से मिलती थी। इसे आबकारी विभाग का कर्मचारी इकबाल खान हर महीने छोड़ने के लिए जाता था। 36 महीने तक लखमा को घोटाले को संरक्षण देने के आरोप में बतौर कमीशन 72 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
0 घोटाले के पैसे से बना कांग्रेस भवन
ईडी की जांच के अनुसार सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण में शराब घोटाले से मिले रकम खर्च की गई थी। ईडी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि शराब घोटाले की जांच के दौरान पूर्व मंत्री कवासी लखमा एवं उनके पुत्र हरीश के घर से डिजिटल सबूत बरामद किए गए थे। इसे डिकोड करने पर लेन-देन के इनपुट मिले हैं। ईडी ने कवासी लखमा के परिजनों की संपत्ति की जानकारी मांगने के लिए पूछताछ हेतु 14 दिनों की रिमांड मांगी थी।
0 पूर्व सीएम बघेल ने कुछ ऐसे दी प्रतिक्रिया
पूर्व मंत्री लखमा के गिरफ्तारी के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर में सड़क निर्माण में धांधली का मुद्दा कवासी लखमा ने उठाया था। जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की परतें खोलने पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंसता से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कवासी लखमा ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का मुद्दा विधानसभा में उठाया था और आचार संहिता में बिना टेंडर सड़क निर्माण करवाने की पोल खोली थी इसलिए ईडी उनके पीछे पड़ी और उन्हें जेल भेजा गया।