Begin typing your search above and press return to search.

Kawardha Road Accident : संकरी सड़क बनी काल, भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत...

Kawardha Road Accident : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसने दो परिवारों को शोक में डुबो दिया।अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई

Kawardha Road Accident : संकरी सड़क बनी काल, भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत...
X
By Anjali Vaishnav

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसने दो परिवारों को शोक में डुबो दिया। सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र के तहत बिडोरा और सिंघनपुरी के बीच एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान अमलीडीह गांव निवासी योगेश नेताम और कैलाश वर्मा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर सड़क पर चल रहा था और सड़क की कम चौड़ाई के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन पलट गया।

इस दुर्घटना में ट्रैक्टर का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिंघनपुरी जंगल पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Next Story