Kawardha News: कुएं में तैरते मिला नवजात का शव: इलाके में मचा हड़कंप, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Kuye Me Mili Lash: कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव वाले ने एक नवजात का शव कुएं के अंदर (Kuye Me Mili Lash) तैरता देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Kawardha News
Kuye Me Mili Lash: कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव वाले ने एक नवजात का शव कुएं के अंदर (Kuye Me Mili Lash) तैरता देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
कुएं में तैरते मिला नवजात का शव
यह पूरा मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है। 21 नवंबर की सुबह जब ग्रामीणों ने रानीदहरा गांव के पास स्थित कुएं में नवजात का शव देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बोड़ला पुलिस के मुताबिक, उन्हें 21 नवंबर की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि रानीदहरा गांव के पास स्थित कुएं में नवजात का शव तैर रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
नवजात को थैले में भरकर सड़क पर छोड़ा
बता दें कि इससे पहले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एक निर्दयी माँ बाप ने जन्म के बाद अपनी मासूम सी नवजात बच्ची को थैले में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया.लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरु कर दी।
नवजात को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मामला ग्राम पंचायत चनवारीडांड क्षेत्र का है. जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में NH43 स्थित वन विभाग डिपो के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में नवजात बच्ची मिली. बच्ची एक झोले में डली हुई थी. कपडे में लपेटकर किसी ने बच्ची को सड़क किनारे में छोड़ दिया था.इसकी सूचना ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के सरपंच सोनू सिंह को दी गयी. सूचना मिलते ही सरपंच सोनू सिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे.जिसके बाद बच्चे को तत्काल मनेंद्रगढ़ के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ उसका इलाज जारी है नवजात की हालत स्थिर बताई जा रही है. उसे मेडिकल टीम की विशेष निगरानी में रखा गया है.
