Begin typing your search above and press return to search.

Kawardha News: कवर्धा में धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा: श्रद्धालु इन रास्तों से पहुंचे कथा स्थल, पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान...

Kawardha News: कवर्धा में धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा: श्रद्धालु इन रास्तों से पहुंचे कथा स्थल, पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

कवर्धा। राजधानी रायपुर में हनुमंत कथा करने के बाद 28 जनवरी को पं धीरेन्द्र शास्त्री कवर्धा में कथा करेंगे। कथा आयोजन स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया में 28 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा। कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं, आम नागरिकों एवं व्हीआईपी पहुंचेंगे, जिसको देखते हुए रूट डायर्वसन चार्ट, पार्किग स्थलों, यात्री बसों एवं अन्य वाहनों के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है, जो इस प्रकार है...

कथा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट चार्ट एवं पार्किंग स्थान- राजनांदगांव रोड के तरफ से आने वाले श्रद्धालु भागूटोला क्रिकेट मैदान, भागूटोला सुधाविहार लाल तालाब के पास, राजनांदगांव बायपास के पास मसाला उद्योग के पिछे, वाहनों की पार्किग करेंगें, पार्किग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया जायेगे।

रायपुर रोड के तरफ से आने वाले श्रद्धालु के छिरहा तिराहा से होते हुए जुनवानी मोड़ होते हुए आगे ग्राम जुनवानी मैदान के पास वाहन पार्किग करेंगें। पार्किंग स्थल से पैदल कार्यक्रम स्थल नया वस स्टेण्ड ग्राम घोठिया जायेंगे।

बिलासपुर रोड के तरफ से आने वाले श्रद्धालु मिनीमाता चौक से ऋषभ देव चौक होते हुए वीर स्तंभ चौक से सीधा राजनांदगांव बासपास के पास मसाला उद्योग के पिछे, वाहनों की पार्किग करेंगें, पार्किग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया जायेगे।

कवर्धा शहर का श्रद्धालुओं के लिए लोहारा रोड की ओर झण्डा चौक, राजनांदगांव बायपास होते हुए नहर रोड होते हुए अभ्युदय स्कूल के पहले वाहनों की पार्किग करेंगे। पार्किग स्थान से पैदल कार्यक्रम स्थल नया बस स्टेण्ड ग्राम घोठिया जायेंगे।

भारी वाहनों के लिए डायवर्सन रूठ चार्ट इस प्रकार रहेगा

जबलपुर से रायपुर जाने वाले वाहनों को बोड़ला से सारंगपुर चौबट्टा होते हुए मोहगांव, कुण्डा, फास्टरपुर मुंगेली होते हुए नांदघाट से सिमगा होते हुए रायपुर जाएगें एवं इसी प्रकार रायपुर से जबलपुर जाने वाले वाहन सिमगा से नांदघाट होते हुए मुंगेली, फास्टरपुर, कुण्डा, मोहगांव होते हुए सारंगपुर चौबट्टा से बोडला होते हुए जबलपुर जाएगें।

जबलपुर से राजनांदगांव जाने वाली भारी वाहन पोड़ी से आगे सिघनपुरी पेट्रोल पंप के पास प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक नोएंट्री पांईट मे खड़ी रहेगी। एवं राजनांदगांव से जबलपुर जाने वाली भारी वाहन महराजपुर पेट्रोलपंप के पास प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक नोएंट्री पांईट मे खड़ी रहेगी।

व्हीव्हीआईपी पार्किंग-जिन श्रद्धालुओं को व्हीव्हीआईपी पास जारी किया गया है वे कार्यक्रम स्थल में जाने हेतु रायपुर रोड महिन्द्रा शोरूम होते हुए राजनांदगांव बायपास से अवन्ती बाई चौक से पार्किग नम्बर-01 नया बस स्टैंड में वाहन पार्किग कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे ।

व्हीआईपी पार्किग हेतु मार्ग: व्हीआईपी पासथारी श्रद्धालुगण रायपुर रोड महिन्द्रा शोरूम होते हुए छिरहा तिराहा होते हुए जुनवानी मोड़ होते हुए बस स्टैंड के पास बनी पार्किग नम्बर-02 में अपना वाहन पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगें।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story