Begin typing your search above and press return to search.

Kawardha News: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में आरक्षक, SP ने किया निलंबित...

Kawardha News: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। कांस्टेबल को नाम अभिषेक लकड़ा है।

Kawardha News:  ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में आरक्षक, SP ने किया निलंबित...
X
By Sandeep Kumar

Kawardha News: कवर्धा। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने काम के दौरान लापरवाही और नशे की हालत में ड्यूटी करने जैसे गंभीर कदाचार पर कड़ी कार्रवाई की है। आरक्षक क्रमांक 126 अभिषेक लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

दरअसल, 30 अप्रैल को शहर भ्रमण के दौरान एक जागरूक नागरिक द्वारा सूचना मिली कि एक आरक्षक शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेकर जांच कराई। तस्दीक में यह पुष्टि हुई कि आरक्षक अभिषेक लकड़ा, जो कि पुलिस लाइन में पदस्थ था, ड्यूटी के समय शराब के नशे में था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उक्त आरक्षक को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए है। एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी के समय नशे की हालत में होना पूर्णत: अस्वीकार्य है। यह न सिर्फ विभाग की साख को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी डगमगाता है।

उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई होगी।

कबीरधाम पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी पुलिसकर्मी द्वारा नशे में ड्यूटी करने या अन्य प्रकार की अनुशासनहीनता का साक्षी बनता है, तो उसकी सूचना तत्काल थाने या वरिष्ठ अधिकारियों को दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और हर सूचना पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की जाएगी।


यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है जो पुलिस की वर्दी पहने हैं, उन्हें अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करना ही होगा। लापरवाही और लज्जास्पद आचरण के लिए अब कोई स्थान नहीं है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story