Begin typing your search above and press return to search.

Kawardha Durga Pandal fire: दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, खंडित हुई देवी दुर्गा की प्रतिमा…बाल बाल बचे भक्त

Kawardha Durga Pandal fire: देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह जगह माता रानी का पंडाल सजाया गया है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक हादसा हो गया. यहाँ दुर्गा पंडाल में अचानक आग लग (Kawardha Durga Pandal fire) गई.

Kawardha Durga Pandal fire: दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, खंडित हुई देवी दुर्गा की प्रतिमा…बाल बाल बचे भक्त
X
By Neha Yadav

Kawardha Durga Pandal fire: देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह जगह माता रानी का पंडाल सजाया गया है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक हादसा हो गया. यहाँ दुर्गा पंडाल में अचानक आग लग (Kawardha Durga Pandal fire) गई.

दुर्गा पंडाल में लगी आग

जानकारी के मुताबिक़, घटना कवर्धा के भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल की है. भारत माता चौक पर बने आकर्षक दुर्गा पंडाल बना हुआ है. देर रात दुर्गा पंडाल में एक हादसा हो गया. पंडाल में अचानक आग लग गया. बताया जा रहा है शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी.

पूरा पंडाल जलाकर ख़ाक

आग की लपटों ने देखते देखते पुरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि पूरा पंडाल जलाकर ख़ाक हो गया. इतना ही नहीं माता की मूर्ति भी खंडित हो गयी. पंडाल में आग लगने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

दुर्गा मां की प्रतिमा खंडित

बताया जा रहा है पंडाल में अचानक शार्ट सर्किट हुआ जिससे आग लग गयी. घटना के समय पंडाल में चार भक्त मौजूद थे. हालाँकि समय रहते वे बाहर निकल गए. कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस घटना और दुर्गा मां की प्रतिमा खंडित होने से भक्तों में मायूसी छा गयी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story