Kannauj Railway Station Accident: रेलवे स्टेशन का लेंटर गिरा, मलबे में दबे कई मजदूर, 23 लोगों को निकाला गया
Kannauj Railway Station Accident:उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लेंटर गिर गया. लेंटर गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. मलबे से 23 मजदूरों को निकाला गया है.
Kannauj Railway Station Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लेंटर गिर गया. लेंटर गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. मलबे से 23 मजदूरों को निकाला गया है. वहीं कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान हुई. स्टेशन की दूसरी मंजिल पर छत का लेंटर अचानक गिर गया. हादसे के वक्त मौके पर करीब 35 कर्मचारी मौजूद थे, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. मौके पर रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौजूद है.
अब तक 23 मजदूर निकाले गए है. इनमें से 20 को हल्की चोटें हैं. जबकि कुछ की हालत गंभीर है. 3 घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है. अभी भी मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
घटना को लेकर, "पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज कुमार सिंह ने कहा, "हमें दोपहर 2:39 बजे घटना की सूचना मिली...5 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 5 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. रेलवे और राज्य सरकार की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव का कार्य जारी है…"
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश दिए हैं.