Begin typing your search above and press return to search.

Kanker Suspended News: एक लाख की घूस मांगने वाली दो महिला लिपिक निलंबित

Kanker Suspended News: शिक्षा विभाग की रिटायर्ड महिला कर्मचारी से पेंशन प्रकरण के सेटलमेंट के लिए बीईओ कार्यालय में पदस्थ दो महिला लिपिकों ने एक लाख रुपए की मांग की। जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

CM Vishnudeo Sai: 3 दिन में 3 अफसर सस्पेंडः एक्शन में विष्णुदेव सरकार
X
By NPG News

Kanker Suspended News: कांकेर। रिटायर्ड महिला कर्मचारी से पेंशन प्रकरण के सेटलमेंट के लिए एक लाख रुपए की घूस मांगने वाली खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर कार्यालय की दो महिला लिपिको को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के द्वारा सेवानिवृत्ति महिला कर्मचारी से पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेनदेन और मोलभाव का ऑडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्यवाही की है।

शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 जागृति साहू और सहायक ग्रेड 2 दीपा निषाद को द्वारा एक सेवानिवृत्ति महिला कर्मचारी से उनका पेंशन प्रकरण सेटलमेंट के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। रिश्वत लेनदेन की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में रिटायर्ड महिला कर्मचारी के पुत्र के द्वारा रिश्वत की रकम कम करने हेतु निवेदन करने की बात थी। पर महिला कर्मचारी सिर्फ दस हजार रुपए कम कर 90 हजार रुपए लेने की बात पर अड़ी थी।

रिटायर्ड महिला कर्मचारी के बेटे ने जब कहा कि दस हजार रुपए और कम कर 80 हजार रुपए ले लिए जाए। तब दोनों महिला लिपिकों ने कहा कि बीईओ से लेकर डीडीओ को हिस्सा देना होता है लिहाजा 90 हजार रुपए से कम में काम नहीं होगा।

लेनदेन का ऑडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों को नोटिस जारी किया था और स्पष्टीकरण मांगा था। पर दोनों महिला कर्मचारी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जिसके चलते जागृति साहू सहायक ग्रेड–2 खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय विकासखंड कांकेर और दीपा निषाद सहायक ग्रेड–2 खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करने पर डीईओ द्वारा निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में जागृति साहू का मुख्यालय कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रतापपुर नियत किया गया है। वही दीपा निषाद का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरहरपुर नियत किया गया है।

Next Story