Kanker Road Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, जिंदा जले 4 दोस्त, 2 की हालत गंभीर, पुल से टकराने के बाद कार में आग
Kanker Road Accident News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे 30 पर देर रात एक तेज रफ्तार कार पुल से टकरा गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गयी. इस हादसे में 4 युवकों की जिन्दा जलाकर मौत हो गई है. जबकि 2 युवक घायल है.

Kanker Road Accident News
Kanker Road Accident News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे 30 पर देर रात एक तेज रफ्तार कार पुल से टकरा गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गयी. इस हादसे में 4 युवकों की जिन्दा जलकर मौत हो गई है. जबकि 2 युवक घायल है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना कांकेर जिले में नेशनल हाईवे-30 पर कुलगांव के पास हुई है. शुक्रवार की देर स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर 6 युवक मूरवैंड से कांकेर की तरफ आ रहे थे. कार तेज रफ़्तार में थी. इसी बीच आतुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से गाड़ी टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में भयानक आग लग गयी.
हादसे के बाद चार युवक कार में ही फंस गए. और कार में जिन्दा जलकर चारों की मौत हो गयी. वहीँ, 2 युवक किसी तरह कार से बआहर निकलने सफल रहे. हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची. किसी तरह कार में लगी आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी.
पुलिस सभी के शव को गाडी से निकाला और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीँ, दो युवकों की हालत गंभीर है. जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों का इलाज जारी है.
घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है आतुर गांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गईं है तेज रफ़्तार की वजह से कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया. कार में सवार केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने आ रहे थे और यह घटना हो गयी. मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है.
