Kanker News: भजिया खाने से युवक की मौत, घर पर बच्चों के साथ बैठकर खा रहा था, इसी दौरान सांस नली में फंसा टुकड़ा...
Kanker News: छत्तीसगढ़ में भजिया खाने से युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Kanker News: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भजिया खाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति अपने घर में बच्चों के साथ भजिया खा रहा था, इसी दौरान उसे खांसी आई और भजिया का एक टुकड़ा उसकी सांस नहीं में फंस गया। घटना में व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ है। मृतक का नाम संतोष दुग्गा था।
जानिए पूरी घटना
ये पूरा मामला कांकेर जिले के ग्राम दुर्गूकोंदल का है। 15 सितंबर की शाम 6 बजे की है। ग्राम दुर्गूकोंदल निवासी संतोष दुग्गा अपने घर पर बच्चों के साथ बैठकर गर्मा-गरम भजिया खा रहे थे। इसी बीच अचानक संतोष को खांसी आने लगी और भजिया का एक टुकड़ा उनकी सांस नली में फंस गया।
पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत
परिजनों ने तत्काल पानी पिलाया, लेकिन हालत और बिगड़ने लगी। गंभीर हालत में संतोष को परिजनों ने दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां से उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल कांकेर लाया गया। डाॅक्टरों ने उपचार शुरू ही किया था कि संतोष की मौत हो गई। डाॅक्टरों ने पुष्टि की कि भजिया का टुकड़ा सांस नली में फंस जाने की वजह से पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने के कारण संतोष की मौत हुई।
हर कोई कर रहा घटना की चर्चा
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। गांव में हर कोई अब चर्चा कर रहा है कि अगर संतोष भजिया नहीं खाया होता तो शायद उसकी जान नहीं जाती। भजिया का एक टुकड़ा सांस की नली में फंसने की वजह से संतोष की मौत हो गई। एक हँसते-खेलते परिवार में मातम पसर गया। फिलहाल इस पूरे मामले की चर्चा गांव समेत जिले में भी हो रही है।
