Begin typing your search above and press return to search.

Kanker News : परिवार से मिलने आये भारतीय सैनिक की नक्सलियों ने की थी सरेआम हत्या, NIA ने नक्सलियों के खिलाफ किया आरोप पत्र दाखिल

Kanker News :

Kanker News :  परिवार से मिलने आये भारतीय सैनिक की नक्सलियों ने की थी सरेआम हत्या,  NIA ने नक्सलियों के खिलाफ किया आरोप पत्र दाखिल
X
By Meenu Tiwari

NIA Kanker News : छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने भारतीय सेना के जवान की उस वक्त सरेआम हत्या कर दी थी, जब वह कांकेर जिले में स्थित गांव में अपने परिवार से मिलने आया था। एनआईए ने इस वर्ष मार्च में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 2023 में एक भारतीय सैन्यकर्मी की हत्या में शामिल होने के आरोप में सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के पांच कार्यकर्ताओं/कैडरों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।


जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर पूरक आरोप पत्र में, आरोपी भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेंद्र कुमार बघेल, अंदूराम सलाम और सोनू हेमला पर आरसी-13/2024/एनआईए/आरपीआर मामले में आईपीसी, शस्त्र अधिनियम और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। भारतीय सेना के एक जवान मोतीराम अचला को फरवरी 2023 में कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली गांव के मेले में सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडर ने गोली मार दी थी। तब सैन्य कर्मी मोतीराम अपने परिवार से मिलने के लिए गांव आए थे।


एनआईए की जांच से पता चला कि भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेंद्र कुमार बघेल, अंदूराम सलाम सक्रिय ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) थे। सोनू हेमला सीपीआई (माओवादी) के उत्तर बस्तर संभाग की कुयेमारी एरिया कमेटी का एक सशस्त्र कैडर था। एक अन्य वरिष्ठ माओवादी नेता के साथ मिलकर उन्होंने मोतीराम अचला की पहचान की। इसके बाद एक रणनीति के तहत स्थानीय बाजार में सेना के जवान की हत्या कर दी गई।





Next Story