Begin typing your search above and press return to search.

Kanker Naxalite News: छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, चार नक्सल सहयोगियों को किया अरेस्ट

Kanker Naxalite News: छत्तीसगढ़ में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने छत्तीसगढ़ में हथियार बरामदगी के एक मामले में नक्सलियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

Kanker Naxalite News: छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, चार नक्सल सहयोगियों को किया अरेस्ट
X
By Neha Yadav

Kanker Naxalite News: कांकेर: छत्तीसगढ़ में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने छत्तीसगढ़ में हथियार बरामदगी के एक मामले में नक्सलियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। एनआइए ने नक्सलियों से संपर्क रखने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिले से नक्सल संगठन कुयेमारी एरिया कमेटी के कैडरों से हथियारों की बरामदगी से संबंधित है।

आरोपियों की पहचान अनीश खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंग हिडको और रघुवीर के रूप में हुई है। सभी लंबे समय से नक्सल संगठन के सदस्यों को शरण देने और उन्हें राशन उपलब्ध कराने का काम कर रहे थे। इन पर आरोप है कि नक्सलियों को विस्फोटक और डेटोनेटर सहित अन्य एक्सप्लोसिव सप्लाई की जाती थी। NIA को जांच से पता चला है कि जवानों पर हमले और राज्य में चुनाव बहिष्कार के आह्वान के लिए एक बैठक की योजना नक्सल संगठन के सदस्यों डीवीसी सोनू और डीवीसी प्रसाद ने बनाई थी। दोनों कुयेमारी क्षेत्र में सक्रिय थे।

पुलिस पार्टी पर हमला करने और बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मामले को एनआइए ने फरवरी में अपने हाथ में लिया था। एनआइए ने अगस्त 2024 में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। एनआइए ने मंगलवार को आमाबेड़ा क्षेत्र में दबिश देकर नक्सलियों के सहयोगी चारों आरोपियों को पकड़ा है। कलमुच्चे से दो, उसेली से एक और आमाबेड़ा से एक आरोपी को पकड़ा गया है। बता दें कि इस इलाके में एनआइए की टीम तीन माह पूर्व भी एक बार दबिश दे चुकी है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story