Kanker Naxal Encounter: सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़: बसंती सहित तीन इनामी नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद
Kanker Me 3 Naxali ka Encounter: कांकेर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, टीम ने कांकेर जिले के तियारपानी और छिंदखड़क के जंगलों में मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। जिनके शव के साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Sukma Naxal Encounter
Kanker Me 3 Naxali ka Encounter: कांकेर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, टीम ने कांकेर जिले के तियारपानी और छिंदखड़क के जंगलों में मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। जिनके शव के साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं।
कांकेर पुलिस अधिक्षक ने की पुष्टी
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के तियारपानी और छिंदखड़क के जंगलों में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली सहित तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया। तीनों नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। मौके से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। इसकी पुष्टी कांकेर पुलिस अधिक्षक कल्याण एलिसेला ने कर दी है।
जवाबी फायरिंग में तीन नक्सली ढेर
बताया जा रहा है कि कांकेर DRG, BSF और गरियाबंद पुलिस रविवार सुबह सर्च अभियान पर निकली थी। तभी तियारपानी और छिंदखड़क के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। वहीं जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें सरवन मडकम उर्फ विश्वनाथ ACM मैनपुर नुआपाड़ समन्वय टीम, राजेश उर्फ राकेश हेमला एसीएम, नगरी एरीया कमेटी, गोबरा एलओएस कमाण्डर और बसंती कुंजाम उर्फ हडमें पीएम, समन्वय प्रोट्क्शन टीम मैनपुर नुआपाड़ा सदस्य को मार गिराया।
तीनों नक्सली पर घोषित था 14 लाख का इनाम
इस संबंध में कांकेर पुलिस अधिक्षक कल्याण एलिसेला का कहना है कि कांकेर DRG, BSF और गरियाबंद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया है। तियारपानी में मुठभेड़ हुई है, जिसमें 3 नक्सली मारे गए हैं। उनकी पहचान सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर, उर कमांडर, और सदस्य के रूप में हुई है। मौके से SLR, थ्री नॉट थ्री राइफल और 12 बोर बंदूक बरामद की गई है। मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सलियों पर इनाम भी घोषित था। सरवन पर 8 लाख, राजेश पर 5 लाख और बसंती पर 1 लाख का इनाम घोषित था।
