Begin typing your search above and press return to search.

Kanker Crime News: भगवान को थप्पड़ मारा, उनपर रखा पैर... देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ गन्दी हरकत करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Kanker Crime News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हिन्दू देवी देवताओं के मूर्तियो का अपमान करने का मामला सामने आया था. नशे में धुत युवकों ने मूर्तियों को थप्पड़ मारते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. उन सभी युवकों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Kanker Crime News: देवी देवताओं की मूर्तियों के साथ गन्दी हरकत करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
X

Kanker Crime News

By Neha Yadav

Kanker Crime News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हिन्दू देवी देवताओं के मूर्तियो का अपमान करने का मामला सामने आया था. नशे में धुत युवकों ने मूर्तियों को थप्पड़ मारते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. उन सभी युवकों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मामला कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन का है. श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका नाथियानवागांव कांकेर में कुछ युवकों ने भगवानों की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो में युवक भगवान श्री राम और हनुमान की प्रतिमा के साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ करता नजर आये थे. उन्होंने मूर्तियों को थप्पड़ भी मारा था. हनुमान जी की प्रतिमा पर रखा पैर भी रखा था.

इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया था. और तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. हिन्दु देवी देवताओं के मूर्तियो का अपमान करने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गयी. इस मामले में अखिलेश मिश्रा पिता दिनेश प्रसाद मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मरकाटोला फतेचंद जिला कांकेर ने थाने में लिखित रिपोर्ट भी दर्ज कराई. जिसमे बताया गया, कि 10 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं का अपमानजनक वीडियो वायरल किया गया जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाए

वहीँ, अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ धारा 196, 298, 299, 302, 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान, संजू मरकाम (21), शिललाल कोर्राम (26), लोचन कुमार चक्रधारी (25), महेश कोर्राम (26), एक नाबालिग के रूप में हुई है. सभी सभी निवासी मांझापारा आलोर थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव के रहने वाले हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story